Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 ्रगोल्फ : बेहतर प्रदर्शन के साथ वर्ष का समापन करना चाहेंगे अमन राज | dharmpath.com

Tuesday , 13 May 2025

Home » खेल » ्रगोल्फ : बेहतर प्रदर्शन के साथ वर्ष का समापन करना चाहेंगे अमन राज

्रगोल्फ : बेहतर प्रदर्शन के साथ वर्ष का समापन करना चाहेंगे अमन राज

गुड़गांव, 14 दिसम्बर (आईएएनएस)। भारत के गैर पेशेवर गोल्फ खिलाड़ी अमन राज मंगलवार से क्लासिक गोल्फ रेसॉर्ट में शुरू हो रही 115वीं गैर-पेशेवर गोल्फ चैम्पियनशिप में दमदार प्रदर्शन के साथ वर्ष का समापन करने का लक्ष्य लेकर उतरेंगे।

पटना में जन्मे अमन के लिए मौजूदा घरेलू सत्र शानदार रहा और वह चार खिताब जीतने में सफल रहे। वहीं विदेशी जमीन पर खेली गई छह प्रतियोगिताओं में से तीन में वह शीर्ष-10 में जगह बनाने में भी सफल रहे।

वह स्कॉटलैंड के सेंट एंड्रज गोल्फ कोर्स में हुई आर एंड ए स्कॉलर्स-2015 टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करने वाले पहले गैर-पेशेवर भारतीय गोल्फ खिलाड़ी भी बने।

अमन ने यहां एक विज्ञप्ति जारी कर कहा, “गोल्फ में बेहतरीन समापन बहुत महत्वपूर्ण होता है। चाहे किसी एक होल की बात हो, किसी एक राउंड की बात हो, किसी प्रतियोगिता की बात हो या किसी वर्ष की ही बात क्यों ना हो, समापन बेहतर होना बेहद अहम होता है। इससे आने वाले साल में अच्छा करने के लिए प्रेरणा मिलती है। क्लासिक गोल्फ रेसॉर्ट में यही मेरा लक्ष्य होगा।”

अमन को हालांकि टूर्नामेंट में नोएडा के समर्थ द्विवेदी कोलकाता के विराज मादप्पा, बेहतरीन फॉर्म में चल रहे बेंगलुरू के जयबीर सिंह और चंडीगढ़ के चंडीगढ़ के युवराज संधु की चुनौतियों का सामना करना होगा।

दिल्ली के गगन वर्मा और नोएडा के सिमरजीत सिंह भी इस प्रतियोगिता में अपने अनुभव का फायदा उठाने की कोशिश करेंगे।

विदेशी खिलाड़ियों में बांग्लादेश के शफीक, मोहम्मद शाह आलम, यूसुफ रेजा, अफनान महमूद और नजमुल हसन इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।

श्रीलंका के सिसिरा कुमारा और एम. अरुमुगम, थाईलैंड के नापोंग श्रीपरसित और संगचाई केव्चारवियोन, नेपाल के टंका करकी, अरुण तमांग और पृथ्वी मालिया तथा अफगानिस्तान के अब्दुल माजिद और इमरान अली इस प्रतियोगिता में शामिल हो सकते हैं।

छह दिन तक चलने वाली यह चैम्पियनशिप स्ट्रोक प्ले और मैच प्ले दोनों प्रारूपों में खेली जाएगी। स्ट्रोक प्ले प्रणाली पर आधारित 36 होल वाली स्पर्धा द्वारा 32 खिलाड़ियों की चुना जाएगा जो मैच प्ले प्रणाली पर आधारित चार राउंड के नॉक आउट दौर में खेलेंगे।

प्रतियोगिता का फाइनल 36 होल का होगा जो 20 दिसंबर को खेला जाएगा।

्रगोल्फ : बेहतर प्रदर्शन के साथ वर्ष का समापन करना चाहेंगे अमन राज Reviewed by on . गुड़गांव, 14 दिसम्बर (आईएएनएस)। भारत के गैर पेशेवर गोल्फ खिलाड़ी अमन राज मंगलवार से क्लासिक गोल्फ रेसॉर्ट में शुरू हो रही 115वीं गैर-पेशेवर गोल्फ चैम्पियनशिप मे गुड़गांव, 14 दिसम्बर (आईएएनएस)। भारत के गैर पेशेवर गोल्फ खिलाड़ी अमन राज मंगलवार से क्लासिक गोल्फ रेसॉर्ट में शुरू हो रही 115वीं गैर-पेशेवर गोल्फ चैम्पियनशिप मे Rating:
scroll to top