Friday , 17 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » अंडर 19 राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप 30 से बिलासपुर में

अंडर 19 राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप 30 से बिलासपुर में

बिलासपुर, 20 जनवरी (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ को पहली बार 50वीं अंडर-19 राष्ट्रीय फुटबाल चैंपियनशिप की मेजबानी मिली है। चैंपियनशिप में 15 राज्य के 350 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। चैंपियनशिप 30 जनवरी से 11 फरवरी तक चलेगी।

बिलासपुर, 20 जनवरी (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ को पहली बार 50वीं अंडर-19 राष्ट्रीय फुटबाल चैंपियनशिप की मेजबानी मिली है। चैंपियनशिप में 15 राज्य के 350 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। चैंपियनशिप 30 जनवरी से 11 फरवरी तक चलेगी।

जिला फुटबाल संघ के सचिव डॉ. अजय सिंह ने बताया कि चैंपियनशिप छत्तीसगढ़ फुटबाल संघ व बिलासपुर फुटबाल संघ की मेजबानी में होगी। इसमें मणिपुर, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र, नागालैंड, त्रिपुरा, अस्र्णाचल प्रदेश, तेलंगाना, बिहार, जम्मू एवं कश्मीर, हरियाणा, चंडीगढ़ और छत्तीसगढ़ की टीमें शिरकत करेंगी।

राष्ट्रीय प्रतियोगिता को देखते हुए छत्तीसगढ़ टीम के खिलाड़ियों को नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन लीमिटेड (एनटीपीसी) के फुटबाल मैदान में राष्ट्रीय प्रशिक्षक आरबी लांबा के मार्गदर्शन में अभ्यास कराया जा रहा है। 15 दिनों के विशेष शीविर में खिलाड़ियों को टीम के साथ तालमेल बैठाकर खेलना सिखाया जा रहा है।

चैंपियनशिप को सफल बनाने के लिए जिला फुटबाल संघ की बैठक एनईआई स्टेडियम में हुई। इसमें खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था के साथ ही स्टेडियम को अच्छे स्तर का बनाने पर जोर दिया गया। बैठक में बताया गया कि स्टेडियम में नई घास लगाई गई है। इसके साथ ही लोगों के बैठने के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है।

अंडर 19 राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप 30 से बिलासपुर में Reviewed by on . बिलासपुर, 20 जनवरी (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ को पहली बार 50वीं अंडर-19 राष्ट्रीय फुटबाल चैंपियनशिप की मेजबानी मिली है। चैंपियनशिप में 15 राज्य के 350 खिलाड़ी हिस्सा बिलासपुर, 20 जनवरी (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ को पहली बार 50वीं अंडर-19 राष्ट्रीय फुटबाल चैंपियनशिप की मेजबानी मिली है। चैंपियनशिप में 15 राज्य के 350 खिलाड़ी हिस्सा Rating:
scroll to top