Tuesday , 14 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » अंडर-19 विश्व कप : भारत ने आस्ट्रेलिया को 100 रन से हराया

अंडर-19 विश्व कप : भारत ने आस्ट्रेलिया को 100 रन से हराया

टौरंगा (न्यूजीलैंड), 14 जनवरी (आईएएनएस)। भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम ने आईसीसी अंडर-19 विश्व कप टूर्नामेंट का विजयी आगाज किया है।

भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में रविवार को आस्ट्रेलिया को 100 रन से हराकर पहली जीत दर्ज की।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने सात विकेट खोकर आस्ट्रेलिया को 329 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे आस्ट्रेलिया हासिल नहीं कर पाई और 228 रनों पर ही ढेर हो गई।

इस मैच में भारतीय टीम के लिए उसके कप्तान पृथ्वी शॉ ने सबसे अधिक 94 रन बनाए। इसके अलावा, मंजोत कालरा ने 86 और शुभम गिल ने 63 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली।

इस पारी में आस्ट्रेलिया के लिए जैक एडवर्ड ने सबसे अधिक चार विकेट लिए।

भारत के लिए आस्ट्रेलिया की पारी 42.5 ओवरों में 228 रनों पर ढेर करने में शिवम मावी और कमलेश नागरकोटी ने अहम भूमिका निभाई। दोनों ने तीन-तीन विकेट हासिल किए।

इसके अलावा, अभिषेक शर्मा और अंकुल रॉय को एक-एक सफलता हासिल हुई है। आस्ट्रेलिया के दो बल्लेबाज रन आउट हुए।

अंडर-19 विश्व कप : भारत ने आस्ट्रेलिया को 100 रन से हराया Reviewed by on . टौरंगा (न्यूजीलैंड), 14 जनवरी (आईएएनएस)। भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम ने आईसीसी अंडर-19 विश्व कप टूर्नामेंट का विजयी आगाज किया है। भारतीय टीम ने अपने पहले मैच मे टौरंगा (न्यूजीलैंड), 14 जनवरी (आईएएनएस)। भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम ने आईसीसी अंडर-19 विश्व कप टूर्नामेंट का विजयी आगाज किया है। भारतीय टीम ने अपने पहले मैच मे Rating:
scroll to top