Tuesday , 7 May 2024

Home » खेल » अंतर्राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता में 180 प्रतिभागी लेंगे हिस्सा

अंतर्राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता में 180 प्रतिभागी लेंगे हिस्सा

हो ची मिन्ह सिटी, 4 मार्च (आईएएनएस)। वियतनाम शतरंज संघ ने शुक्रवार को कहा कि यहां आठ से 13 मार्च तक आयोजित होने वाले एचडीबैंक कप इंटरनेशनल ओपन चेस चैम्पियनशिप में 180 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, इस चैम्पियनशिप की कुल पुरस्कार राशि 40,000 डॉलर है, जिसमें प्रथम पुरस्कार राशि 13,000 डॉलर है।

यह सभी प्रतिभागी चीन, हंगरी, रूस, अजरबैजान, चेक गणराज्य, स्विट्जरलैंड, इंडोनेशिया, सिंगापुर और म्यांमार सहित 16 देशों और क्षेत्रों इस चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने आएंगे।

संघ ने कहा कि चीन के ग्रैंडमास्टर वांग हाओ और नी हुआ, वियतनाम के ग्रैंडमास्टर कुआंग लिएम और नगुयेन नगोक तुरोंग सोन, चेक गणराज्य के ग्रैंडमास्टर विक्तोर लांजनिका इस खिताब के मुख्य दावेदारों में शामिल हैं।

अंतर्राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता में 180 प्रतिभागी लेंगे हिस्सा Reviewed by on . हो ची मिन्ह सिटी, 4 मार्च (आईएएनएस)। वियतनाम शतरंज संघ ने शुक्रवार को कहा कि यहां आठ से 13 मार्च तक आयोजित होने वाले एचडीबैंक कप इंटरनेशनल ओपन चेस चैम्पियनशिप म हो ची मिन्ह सिटी, 4 मार्च (आईएएनएस)। वियतनाम शतरंज संघ ने शुक्रवार को कहा कि यहां आठ से 13 मार्च तक आयोजित होने वाले एचडीबैंक कप इंटरनेशनल ओपन चेस चैम्पियनशिप म Rating:
scroll to top