Sunday , 28 April 2024

Home » मनोरंजन » ‘अजहर’ भारत की पहली नाकारात्मक फिल्म : चेतन

‘अजहर’ भारत की पहली नाकारात्मक फिल्म : चेतन

मुंबई, 10 मई (आईएएनएस)। लेखक चेतन भगत ने कहा है कि भारत में बायोपिक के मुख्य किरदार की सराहना की जाती है, लेकिन पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन के जीवन पर बनी ‘अजहर’ भारत की पहली नकारात्मक बायोपिक जैसी लगती है।

चेतन भगत की ‘टू स्टेट्स : द स्टोरी ऑफ माय मैरिज’ नामक किताब पर फिल्म ‘2 स्टेट्स’ बन चुकी है। वहीं वह इस फिल्म की रिलीज को लेकर उत्साहित हैं।

भगत ने मंगलवार को ट्विटर पर लिखा, “भारत की बायोपिक में सिर्फ मुख्य किरदार की महिमा और सुरक्षा का बखान किया जाता है। अजहर भारत की पहली नकारात्मक फिल्म लगती है। शुक्रवार के लिए इंतजार नहीं कर सकता।”

फिल्म ‘अजहर’ में इमरान हाशमी क्रिकेटर की भूमिका निभा रहे हैं।

टोनी डिसूजा निर्देशित फिल्म ‘अजहर’ में प्राची देसाई, नरगिस फाखरी और लारा दत्ता जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

यह बालाजी मोशन पिक्च र्स और एमएसएम मोशन पिक्च र्स द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित है।

‘अजहर’ भारत की पहली नाकारात्मक फिल्म : चेतन Reviewed by on . मुंबई, 10 मई (आईएएनएस)। लेखक चेतन भगत ने कहा है कि भारत में बायोपिक के मुख्य किरदार की सराहना की जाती है, लेकिन पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन के जीवन पर बनी मुंबई, 10 मई (आईएएनएस)। लेखक चेतन भगत ने कहा है कि भारत में बायोपिक के मुख्य किरदार की सराहना की जाती है, लेकिन पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन के जीवन पर बनी Rating:
scroll to top