Wednesday , 1 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » अनाधिकारिक टेस्ट : इंडिया-ए ने इंग्लैंड लायंस को फॉलोऑन खेलाया

अनाधिकारिक टेस्ट : इंडिया-ए ने इंग्लैंड लायंस को फॉलोऑन खेलाया

मैसुरु, 14 फरवरी (आईएएनएस)। इंडिया-ए ने अपने गेंदबाजों के शानदार गेंदबाजी के दम पर यहां खेले जा रहे दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार इंग्लैंड लायंस को उसकी पहली पारी में 140 रन पर समेटकर उसे फॉलोऑन खेलने के लिए मजबूर कर दिया।

इंडिया-ए ने अपनी पहली पारी में 392 रन बनाए थे और उसे इस तरह पहली पारी के आधार पर 252 रन की बढ़त मिली। इंडिया-ए ने इसके बाद मेहमान टीम को फॉलोऑन खेलने के लिए कहा।

इंग्लैंड लायंस ने फॉलोऑन खेलते हुए अपनी दूसरी पारी में दिन का खेल समाप्त होने तक बिना किसी नुकसान के 24 रन बना लिए हैं।

इंग्लैंड लायंस को पारी की हार से बचने के लिए अभी 228 रन और बनाने हैं जबकि उसके पूरे 10 विकेट सुरक्षित है। स्टंप्स के समय मेक्स होल्डन पांच और बेन डकेट 13 रन बनाकर नाबाद लौटे।

इससे पहले इंडिया-ए ने अपने कल के स्कोर तीन विकेट पर 282 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसकी पूरी टीम 392 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

मेजबान टीम के लिए अभिमन्यु ईश्वरण ने 117, कप्तान लोकेश राहुल ने 81, प्रियांक पांचाल ने 50 और श्रीकर भरत ने 46 रन बनाए।

इंग्लैंड लायंस की ओर से जैक चैपल ने चार, डेनी ब्रिग्स ने तीन और लेविस जॉर्जी, टॉम बेली तथा डोमिनीक बेस ने एक-एक विकेट लिए।

इसके बाद अपनी पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड लायंस की टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती चली गई और 140 रन ही बना पाई।

मेहमान टीम के लिए ओली पोप ने 25, मेक्स होल्डन ने 19, स्टीवन मुलानी ने 19, डोमिनीक बेस ने 16 और बेन डकेट ने 15 रन बनाए।

इंडिया-ए की ओर से शाहबाज नदीम और नवदीप सैनी ने तीन-तीन जबकि वरुण एरॉन और जलज सक्सेना ने दो-दो विकेट लिए।

अनाधिकारिक टेस्ट : इंडिया-ए ने इंग्लैंड लायंस को फॉलोऑन खेलाया Reviewed by on . मैसुरु, 14 फरवरी (आईएएनएस)। इंडिया-ए ने अपने गेंदबाजों के शानदार गेंदबाजी के दम पर यहां खेले जा रहे दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार इंग्लैंड लाय मैसुरु, 14 फरवरी (आईएएनएस)। इंडिया-ए ने अपने गेंदबाजों के शानदार गेंदबाजी के दम पर यहां खेले जा रहे दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार इंग्लैंड लाय Rating:
scroll to top