काबुल, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)। अफगानिस्तान के हेरात प्रांत में शुक्रवार को तालिबान आतंकवादियों ने पुलिस चौकियों पर हमला कर दिया, जिसके बाद की गई कार्रवाई में 10 तालिबान आतंकवादी मारे गए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, पश्तून जरघोन जिले के पुलिस प्रमुख गुलाम सखी हुसैन ने बताया, “जिले में शुक्रवार को 80 से अधिक आतंकवादियों ने पुलिस चौकियों पर हमला किया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में कम से कम 10 आतंकवादी मारे गए।”
हुसैन ने कहा, “तीन तालिबान कमांडरों सहित कम से कम आठ अन्य आतंवादी घायल हुए।”
अधिकारी ने कहा, “संघर्ष में किसी भी पुलिसकर्मी को कोई नुकसान नहीं हुआ।”