डबलिन, 8 नवंबर (आईएएनएस)। भारत के स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने पेशेवर मुक्केबाजी करियर के अपने दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड के प्रतिद्वंद्वी मुक्केबाज डीन गिलेन को हरा दिया।
शनिवार की रात हुए मुकाबले में जीत हासिल कर बेहद प्रसन्न मुद्रा में विजेंदर ने कहा, “वाह! यह मुकाबला तो काफी जल्द खत्म हो गया! मैं खुद को मुकाबले में काफी सहज महसूस कर रहा था।”
विजेंदर ने कहा, “शुरुआत में मैं गिलेन के नजदीक पहुंचने की कोशिश कर रहा था। लेकिन जब मैं सही हमले करने लगा तो मुझे समझ में आ गया कि सिर्फ मुझे बिल्कुल सटीक पंच की जरूरत है और उसके लिए मुझे सही समय का इंतजार करना होगा।”
गैर पेशेवर मुक्केबाजी में ओलम्पिक पदक जीत चुके विजेंदर ने कहा, “पहले जब वह गिरा तो रेफरी ने कहा कि वह फिसलकर गिर पड़ा। मैं इसे लेकर पूरी तरह आश्वस्त नहीं था। लेकिन जब मैं वापसी करने में सफल रहा तो मुझे समझ में आ गया कि मैं उसे (गिलेन) को गिरा सकता हूं। उसके बाद मैं सीधे पंचों का तब तक प्रहार करता रहा जब तक कि वह गिर नहीं पड़ा।”
विजेंदर ने बताया कि आखिरी पंच लगाने के साथ ही उन्हें समझ में आ गया था कि गिलेन अब उठ नहीं पाएंगे।
विजेंदर एक सप्ताह का आराम लेंगे और परिवार के साथ दीपावली मनाने के लिए सोमवार की रात भारत लौटेंगे।
विजेंदर का पेशेवर मुक्केबाजी में तीसरा मुकाबला 19 दिसंबर को मैनचेस्टर में होना है।