Sunday , 2 June 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » मनोरंजन » अमित साध घर के हीरो जैसे : तापसी पन्नू

अमित साध घर के हीरो जैसे : तापसी पन्नू

मुंबई, 5 नवंबर (आईएएनएस)। लघु फिल्म ‘द होमकमिंग’ की अभिनेत्री तापसी पन्नू ने बताया कि अभिनेता अमित साध के साथ काम करना काफी आरादायक है। दोनों चौथी बार साथ काम कर रहे हैं।

फिल्म ‘रनिंग शादी डॉट कॉम’ में काम करने के बाद, दोनों ने एक विज्ञापन और एक वृत्तचित्र में साथ काम किया था। इसके बाद उन्होंने ‘द होमकमिंग’ में साथ काम किया।

अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए तापसी ने कहा, “यह चौथी बार है जब मैं और अमित साध साथ काम कर रहे हैं। वह मेरे घर में हीरो जैसे हैं। अमित के साथ काम करना काफी आरामदायक है और पीयूष मिश्रा के साथ काम करना काफी दिलचस्प है, क्योंकि यह पहली बार है जब मैं उनके साथ काम कर रही हूं।”

फिल्म के बारे में तापसी का कहना है कि जब वह फिल्म की शूटिंग कर रही थीं, तो वह भावुक हो गई।

अभिनेत्री ने यहां कहा, “जो भी फिल्म देखेगा निश्चित रूप से भावुक हो जाएगा।”

तापसे ने कहा, “जब मैं शूटिंग कर रही थी, तो मैं रो रही थी। हमने एक दिन में 20 घंटे काम किया और फिल्म की शूटिंग दो दिन में पूरी की। मैं आश्वस्त हूं कि फिल्म को देख कर आपकी आंखों में भी आंसू आएंगे।”

अमित साध घर के हीरो जैसे : तापसी पन्नू Reviewed by on . मुंबई, 5 नवंबर (आईएएनएस)। लघु फिल्म 'द होमकमिंग' की अभिनेत्री तापसी पन्नू ने बताया कि अभिनेता अमित साध के साथ काम करना काफी आरादायक है। दोनों चौथी बार साथ काम क मुंबई, 5 नवंबर (आईएएनएस)। लघु फिल्म 'द होमकमिंग' की अभिनेत्री तापसी पन्नू ने बताया कि अभिनेता अमित साध के साथ काम करना काफी आरादायक है। दोनों चौथी बार साथ काम क Rating:
scroll to top