Friday , 3 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » अमेजन इको स्मार्ट स्पीकर की नई रेंज लांच

अमेजन इको स्मार्ट स्पीकर की नई रेंज लांच

नई दिल्ली, 21 सितम्बर (आईएएनएस)। अमेजन ने शुक्रवार को अपने इको डिवाइसों और इको कंपेनियन डिवाइस की नई रेंज लांच की।

इको डॉट एक बेहतर आवाज के लिए नए स्पीकर और उन्नत फैब्रिक डिजाुन के साथ 4,499 रुपये में उपलब्ध है।

इको प्लस में बिल्ट-इन जिगबी हब के साथ नई डिजाइन और उन्नत स्पीकर है, तथा इसकी कीमत 14,999 रुपये है।

इको सब में रिच बास के साथ म्यूजिक प्लेबैक की क्षमता तथा इसकी कीमत 12,999 रुपये है।

अमेजन डिवाइसेज के निदेशक जयश्री गुरुराज ने एक बयान में कहा, “हम चाहते हैं कि आप एलेक्सा का हर कहीं से एक्ससे कर सकें, चाहे वह आपका लिविंग रूम हो, किचन हो, बेडरूम हो या कार्यालय हो।”

सभी नए इको डिवाइसेज का अमेजन डॉट इन पर शुक्रवार से प्री-ऑर्डर किया जा सकता है। इको डॉट और इको प्लस की शिपिंग अगले महीने से शुरू होगी, जबकि इको सब इस साल के अंत तक उपलब्ध होगा।

इको सब पहला वायरलेस इको सबबुफर है। यूजर्स इको सब को संगत इको डिवाइसों के साथ पेयरिंग कर के 1.1 या 2.1 स्टीरियो साउंड पैदा कर सकते हैं।

अमेजन इको स्मार्ट स्पीकर की नई रेंज लांच Reviewed by on . नई दिल्ली, 21 सितम्बर (आईएएनएस)। अमेजन ने शुक्रवार को अपने इको डिवाइसों और इको कंपेनियन डिवाइस की नई रेंज लांच की।इको डॉट एक बेहतर आवाज के लिए नए स्पीकर और उन्न नई दिल्ली, 21 सितम्बर (आईएएनएस)। अमेजन ने शुक्रवार को अपने इको डिवाइसों और इको कंपेनियन डिवाइस की नई रेंज लांच की।इको डॉट एक बेहतर आवाज के लिए नए स्पीकर और उन्न Rating:
scroll to top