Monday , 13 May 2024

Home » विश्व » अमेरिका ईरान विरोधी कदमों में फिर मात खाएगा : खामनेई

अमेरिका ईरान विरोधी कदमों में फिर मात खाएगा : खामनेई

तेहरान, 24 मई (आईएएनएस)। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खमनेई का कहना है कि अमेरिका बिल्कुल भी विश्वास के योग्य नहीं है और अपने नए ईरान विरोधी कदमों से उसे फिर से मात खानी पड़ेगी।

खमनेई ने ईरान के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान अमेरिका के ईरान 2015 के परमाणु समझौते से निकलने के घटनाक्रम का उल्लेख करते हुए कहा कि अमेरिकी सरकारें कभी भी अपने दायित्वों पर खरी नहीं उतरी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, अमेरिका की ईरान के साथ गहरी दुश्मनी रही है। वह ईरान को शक्तिहीन करने की मंशा रखता है।

खामनेई ने कहा, “1979 में इस्लामिक क्रांति के शुरू होने से लेकर अब तक अमेरिका ने ईरान को लेकर अपनी दुश्मनी नहीं छोड़ी है। उन्होंने ईरान के विरुद्ध राजनीतिक, आर्थिक और सैन्य सभी तरह के हथकंडे अख्तियार किए हैं।”

उन्होंने कहा कि पिछले चार दशकों में ईरान को लेकर अपनी हर साजिश में अमेरिका असफल रहा है।

खामनेई ने कहा, “टॉम और जेरी के टॉम की तरह वे (अमेरिका) फिर हारेंगे।”

अमेरिका ईरान विरोधी कदमों में फिर मात खाएगा : खामनेई Reviewed by on . तेहरान, 24 मई (आईएएनएस)। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खमनेई का कहना है कि अमेरिका बिल्कुल भी विश्वास के योग्य नहीं है और अपने नए ईरान विरोधी कदमों से उसे तेहरान, 24 मई (आईएएनएस)। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खमनेई का कहना है कि अमेरिका बिल्कुल भी विश्वास के योग्य नहीं है और अपने नए ईरान विरोधी कदमों से उसे Rating:
scroll to top