Friday , 17 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » अमेरिकी ओपन : लोपेज, त्सोंग और सिलिक पहुंचे क्वार्टर फाइनल में

अमेरिकी ओपन : लोपेज, त्सोंग और सिलिक पहुंचे क्वार्टर फाइनल में

न्यूयार्क, 7 सितम्बर (आईएएनएस)। स्पेन के फेलिसियानो लोपेज, फ्रांस के जो विल्फ्रेड त्सोंग और मौजूदा चैम्पियन क्रोएशिया के मारिन सिलिक साल के चौथे ग्रैंड स्लैम अमेरिकी ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं।

न्यूयार्क, 7 सितम्बर (आईएएनएस)। स्पेन के फेलिसियानो लोपेज, फ्रांस के जो विल्फ्रेड त्सोंग और मौजूदा चैम्पियन क्रोएशिया के मारिन सिलिक साल के चौथे ग्रैंड स्लैम अमेरिकी ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं।

इन तीनों ने रविवार को आयोजित चौथे दौर के मुकाबले में जीत हासिल की। अब ये खिताब से मात्र तीन कदम दूर हैं।

विश्व के 18वें वरीयता प्राप्त खिलाड़ी लोपेज ने चौथे दौर में इटली के फाबियो फोगनीनी को 6-3, 7-6 (7-5), 6-1 से हराया। फोगनीनी ने ही स्पेन के दिग्गज राफेल नडाल की छुट्टी की थी।

इसी तरह 19वें वरीयता प्राप्त त्सोंग ने फ्रांस के गैरवरीय बेनोइट पियरे को 6-4, 6-3, 6-4 से पराजित किया। त्सोंग 2011 में क्वार्टर फाइनल में पहुंचे थे लेकिन उसके बाद से वह इससे आगे नहीं बढ़ सके थे।

मौजूदा चैम्पियन सिलिक ने चौथे दौर में 27वें वरीय फ्रांसीसी खिलाड़ी जेरेमी चार्डी को कड़े संघर्ष के बाद 6-3, 2-6, 7-6 (7-2), 6-1 से हराया।

अमेरिकी ओपन : लोपेज, त्सोंग और सिलिक पहुंचे क्वार्टर फाइनल में Reviewed by on . न्यूयार्क, 7 सितम्बर (आईएएनएस)। स्पेन के फेलिसियानो लोपेज, फ्रांस के जो विल्फ्रेड त्सोंग और मौजूदा चैम्पियन क्रोएशिया के मारिन सिलिक साल के चौथे ग्रैंड स्लैम अम न्यूयार्क, 7 सितम्बर (आईएएनएस)। स्पेन के फेलिसियानो लोपेज, फ्रांस के जो विल्फ्रेड त्सोंग और मौजूदा चैम्पियन क्रोएशिया के मारिन सिलिक साल के चौथे ग्रैंड स्लैम अम Rating:
scroll to top