Tuesday , 14 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » अमेरिकी डॉलर लुढ़का

अमेरिकी डॉलर लुढ़का

न्यूयॉर्क, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। ब्रिटेन के पाउंड के मजबूत होने से अमेरिकी डॉलर में गिरावट देखी गई।

डॉलर सूचकांक 0.10 फीसदी की कमजोरी के साथ 95.6676 पर रहा।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, न्यूयॉर्क ट्रेडिंग में मंगलवा को यूरो बीते कारोबार में 1.1488 डॉलर की तुलना में बढ़कर 1.1497 पर रहा। ब्रिटिश पाउंड बीते कारोबार में 1.3089 डॉलर की तुलना में बढ़कर 1.3146 डॉलर पर रहा

आस्ट्रेलियाई डॉलर बीते कारोबार में 0.7078 डॉलर की तुलना में बढ़कर 0.7100 डॉलर पर रहा।

अमेरिकी डॉलर लुढ़का Reviewed by on . न्यूयॉर्क, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। ब्रिटेन के पाउंड के मजबूत होने से अमेरिकी डॉलर में गिरावट देखी गई।डॉलर सूचकांक 0.10 फीसदी की कमजोरी के साथ 95.6676 पर रहा।समाचा न्यूयॉर्क, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। ब्रिटेन के पाउंड के मजबूत होने से अमेरिकी डॉलर में गिरावट देखी गई।डॉलर सूचकांक 0.10 फीसदी की कमजोरी के साथ 95.6676 पर रहा।समाचा Rating:
scroll to top