Sunday , 28 April 2024

Home » मनोरंजन » अमेरिकी संगीतकार पीटर टॉर्क नहीं रहे

अमेरिकी संगीतकार पीटर टॉर्क नहीं रहे

लॉस एंजेलिस, 22 फरवरी (आईएएनएस)। अमेरिका के संगीतकार पीटर टॉर्क का निधन हो गया। वह 77 वर्ष के थे।

लॉस एंजेलिस, 22 फरवरी (आईएएनएस)। अमेरिका के संगीतकार पीटर टॉर्क का निधन हो गया। वह 77 वर्ष के थे।

पीटर टॉर्क पॉप ग्रुप द मंकीज के सदस्य के रूप में भी पहचाने जाने थे।

वेबसाइट ‘द गार्जियन डॉट कॉम’ के मुताबिक, टॉर्क की बहन एनी थोर्केलसन ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि उन्होंने गुरुवार को अंतिम सांस ली।

टॉर्क के निधन की सही खबर का अभी खुलासा नहीं किया गया है हालांकि एक दशक पहले उन्हें कैंसर का पता चला था।

टॉर्क के फेसबुक अकाउंट पर जारी एक आधिकारिक बयान में लिखा गया, “पीटर थोर्केलसन का उनके घर में सुबह शांतिपूर्ण तरीके से उनका निधन हो गया।”

वर्ष 1942 में वॉशिंगटन डीसी में जन्मे टॉर्क का असली नाम पीटर थोर्केलसन था। वह 24 साल की उम्र में पॉप ग्रुप में शामिल हुए। 1960 के दौरान पॉप ग्रुप काफी लोकप्रिय था और इसने ‘आई एम ए बिलिवर’ और ‘ड्रे ड्रीम बिलिवर’ जैसी हिट गीत दिए।

टॉर्क कई धारावाहिकों में काम कर चुके हैं। उन्होंने ‘बॉय मीट्स वर्ल्ड’, ‘विंग्स’ और ‘द किंग ऑफ क्वीन्स’ जैसे टेलीविजन धारावाहिकों में अभिनय भी किया।

अमेरिकी संगीतकार पीटर टॉर्क नहीं रहे Reviewed by on . लॉस एंजेलिस, 22 फरवरी (आईएएनएस)। अमेरिका के संगीतकार पीटर टॉर्क का निधन हो गया। वह 77 वर्ष के थे।लॉस एंजेलिस, 22 फरवरी (आईएएनएस)। अमेरिका के संगीतकार पीटर टॉर्क लॉस एंजेलिस, 22 फरवरी (आईएएनएस)। अमेरिका के संगीतकार पीटर टॉर्क का निधन हो गया। वह 77 वर्ष के थे।लॉस एंजेलिस, 22 फरवरी (आईएएनएस)। अमेरिका के संगीतकार पीटर टॉर्क Rating:
scroll to top