Saturday , 18 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » मनोरंजन » ‘अम्मा’ की भूमिका पत्रकार बरखा दत्त से प्रेरित

‘अम्मा’ की भूमिका पत्रकार बरखा दत्त से प्रेरित

चेन्नई, 10 अगस्त (आईएएनएस)। अभिनेत्री कविता राधेश्याम आगामी हिंदी, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ फिल्म ‘अम्मा’ में एक खोजी पत्रकार की भूमिका में हैं। वह कहती हैं कि उनकी भूमिका चर्चित टेलीविजन पत्रकार बरखा दत्त से प्रेरित है।

कविता ने आईएएनएस को बताया, “मेरी भूमिका बरखा दत्त से प्रेरित है। यह भूमिका काफी हद तक ‘नो वन किल्ड जेसिका’ फिल्म में रानी मुखर्जी की भूमिका के समान है।”

उन्होंने कहा, “फिल्म में असल जिंदगी की कई घटनाएं हैं और मैं रागिनी जैसी अभिनेत्री के साथ काम करके गौरवान्वित हूं।”

फैसल सैफ निर्देशित ‘अम्मा’ में प्रशांत नारायण, पूजा मिश्रा और अंजन श्रीवास्तव मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव मुख्य खलनायक हैं।

सी.आर. मनोहर निर्मित यह फिल्म अक्टूबर में दुनियाभर में रिलीज होगी।

‘अम्मा’ की भूमिका पत्रकार बरखा दत्त से प्रेरित Reviewed by on . चेन्नई, 10 अगस्त (आईएएनएस)। अभिनेत्री कविता राधेश्याम आगामी हिंदी, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ फिल्म 'अम्मा' में एक खोजी पत्रकार की भूमिका में हैं। वह कहती हैं कि उन चेन्नई, 10 अगस्त (आईएएनएस)। अभिनेत्री कविता राधेश्याम आगामी हिंदी, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ फिल्म 'अम्मा' में एक खोजी पत्रकार की भूमिका में हैं। वह कहती हैं कि उन Rating:
scroll to top