गुवाहाटी, 8 अप्रैल (आईएएनएस)। असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने बुधवार को अतिरिक्त मुख्य सचिव एस. मेओरा से मेघालय के ईस्ट जैतिया हिल्स में राज्य के 14 श्रमिकों की मौत की जांच कराने को कहा है।
मेघालय के सुदूवर्ती इलाके सेपुंग में एक निर्माण परियोजना में काम कर रहे श्रमिक सोमवार को अपने शिविर में मृत पाए गए थे। सभी श्रमिक असम के धुबरी जिले के गोलकगंज इलाके के निवासी थे।
स्थानीय लोगों का दावा है कि यह भोजन विषाक्तता का मामला है। उन्होंने बताया कि श्रमिकों ने रविवार को कुछ जंगली फल इकट्ठे किए थे और शाम के खाने में इन्हें खाया था।
मेघालय पुलिस ने श्रमिकों के शवों के पोस्टमार्टम करवाए हैं, जिसकी रिपोर्ट अभी नहीं आई है। रिपोर्ट आने के बाद ही श्रमिकों की मौत का कारण पता चल पाएगा।
इस बीच बुधवार को श्रमिकों के शवों को उनके गांवों में पहुंचा दिया गया है, लेकिन उनके परिजन इसे भोजन विषाक्तता का मामला मानने से इंकार करते हुए शवों का दूसरी बार परीक्षण कराने की मांग की है।
धुबरी के पुलिस अधीक्षक मृदुलनंद शर्मा ने बताया, “मृतकों के परिजनों ने साजिश का आरोप लगाया है और यहां एक और शव-परीक्षण करवाने की मांग की है। हम मामले की जांच कर रहे हैं। शव-परीक्षण की रिपोर्ट आने के बाद हमें और जानकारी मिल सकेगी।”