Tuesday , 21 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » आंध्र प्रदेश में सांप काटने से बच्ची की मौत

आंध्र प्रदेश में सांप काटने से बच्ची की मौत

हैदराबाद, 31 जुलाई (आईएएनएस)। आंध्र प्रदेश में सांप काटने से 11 साल की एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि उसके तीन वर्षीय भाई की हालत गंभीर है।

कुरनूल जिले के क्रातिकी गांव में एक घर में सो रहे बच्चों को गुरुवार रात सांप ने काट लिया।

बच्चों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया और फिर उन्हें कुरनूल में स्थांतरित कर दिया गया, जहां लड़की कल्पना की मौत हो गई।

यह रायलसीमा क्षेत्र में एक सप्ताह के भीतर हुई दूसरी घटना है।

इससे पहले अनंतपुर जिले के उरावाकोंडा कस्बे में 27 जुलाई को सांप काटने से सात साल की एक लड़की और उसके पांच वर्षीय भाई की मौत हो गई थी। उनकी नौ साल की बहन को भी सांप ने काट लिया था, जिसकी हालत गंभीर है। इन सभी को सांप ने उस वक्त काटा था, जब वे सो रहे थे।

आंध्र प्रदेश में सांप काटने से बच्ची की मौत Reviewed by on . हैदराबाद, 31 जुलाई (आईएएनएस)। आंध्र प्रदेश में सांप काटने से 11 साल की एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि उसके तीन वर्षीय भाई की हालत गंभीर है।कुरनूल जिले के क्रातिकी हैदराबाद, 31 जुलाई (आईएएनएस)। आंध्र प्रदेश में सांप काटने से 11 साल की एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि उसके तीन वर्षीय भाई की हालत गंभीर है।कुरनूल जिले के क्रातिकी Rating:
scroll to top