Tuesday , 21 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » मप्र : स्तनपान कराने वाली महिलाओं को पुरस्कार

मप्र : स्तनपान कराने वाली महिलाओं को पुरस्कार

भोपाल, 31 जुलाई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के महिला एवं बाल विकास विभाग ने नवजात शिशुओं को स्तनपान कराने वाली महिलाओं को सम्मानित करने का फैसला किया है।

विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, स्तनपान के प्रति जनसमुदाय में जागरूकता फैलाने के लिए एक से सात अगस्त तक प्रदेश में विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जाएगा। इसमें उन महिलाओं को पुरस्कार दिया जाएगा, जिन्होंने अपने बच्चे को जन्म के तुरंत बाद से छह माह तक स्तनपान करवाया है।

विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत सात दिन तक कार्यक्रम चलाए जाएंगे। आंगनवाड़ी केन्द्रों में एक अगस्त को रेडियो पर स्तनपान संबंधी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। ‘पोषण दस्तक’ के जरिये दो अगस्त को गर्भवती महिलाओं को स्तनपान के महत्व की जानकारी दी जाएगी और उनकी शंकाओं का समाधान किया जाएगा।

तीन अगस्त को लोक संगीत से जुड़ा कार्यक्रम आयोजित होगा। पंचायत स्तर पर चार अगस्त को ‘जीना इसी का नाम है’ फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा। गर्भवती महिलाओं को पांच अगस्त को प्रशिक्षण दिया जाएगा और प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। सप्ताह के अंतिम दिन सात अगस्त को महिलाओं को पुरस्कृत किया जाएगा।

मप्र : स्तनपान कराने वाली महिलाओं को पुरस्कार Reviewed by on . भोपाल, 31 जुलाई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के महिला एवं बाल विकास विभाग ने नवजात शिशुओं को स्तनपान कराने वाली महिलाओं को सम्मानित करने का फैसला किया है। विभाग की ओर भोपाल, 31 जुलाई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के महिला एवं बाल विकास विभाग ने नवजात शिशुओं को स्तनपान कराने वाली महिलाओं को सम्मानित करने का फैसला किया है। विभाग की ओर Rating:
scroll to top