Saturday , 18 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » मनोरंजन » आईएफएफआई 2015 में ‘बजरंगी भाईजान’, ‘कोर्ट’ प्रदर्शित होगी

आईएफएफआई 2015 में ‘बजरंगी भाईजान’, ‘कोर्ट’ प्रदर्शित होगी

नई दिल्ली, 4 नवंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड की सफल फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘कोर्ट’ गोवा में इस महीने के अंत में आयोजित हो रहे भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के 46 वें संस्करण के भारतीय पैनोरमा वर्ग में प्रदर्शित होगी।

उल्लेखनीय है कि 11 दिवसीय महोत्सव का आगाज 20 नवंबर से होगा, जहां फिल्मों को प्रदर्शन किया जाएगा।

भारतीय पैनोरमा में विभिन्न राज्यों और भाषाओं की फिल्में होंगी और ‘राजकहिनी’ सहित सात बंगाली फिल्में होंगी। यह फिल्म 1947 में हुए बंगाल के विभाजन पर आधारित है।

बयान के मुताबिक, श्रीजित मुखर्जी की ‘राजकहिनी’ के अलावा ‘पकरम’, ‘सोहरा ब्रिज’, ‘सिनेमावाला’, ‘नटोकर मोटो’, ‘कादम्बरी’ और ‘ओनयो ओपाला’ जैसी फिल्में हैं।

फीचर सेक्शन के खिताब के चयन के लिए 13 सदस्यीय जूरी की अध्यक्षता अरिबम श्याम शर्मा ने की, जबकि सात सदस्यीय गैर फीचर जूरी के अध्यक्षता राजेंद्र जंगले की।

आईएफएफआई 2015 में ‘बजरंगी भाईजान’, ‘कोर्ट’ प्रदर्शित होगी Reviewed by on . नई दिल्ली, 4 नवंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड की सफल फिल्म 'बजरंगी भाईजान' और 'कोर्ट' गोवा में इस महीने के अंत में आयोजित हो रहे भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आई नई दिल्ली, 4 नवंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड की सफल फिल्म 'बजरंगी भाईजान' और 'कोर्ट' गोवा में इस महीने के अंत में आयोजित हो रहे भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आई Rating:
scroll to top