Wednesday , 15 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » आईएस का खात्मा करीब : इराक

आईएस का खात्मा करीब : इराक

समाचार पत्र ‘डेली स्टार’ द्वारा मंगलवार को प्रकाशित रपट के मुताबिक, इराकी संसद के अध्यक्ष सलीम अल-जबूरी की लेबनान के अपने समकक्ष नबीह बेरी के साथ सोमवार शाम बैठक हुई।

इस बैठक के बाद जबूरी ने बेरी के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, “हमारी सबसे बड़ी उम्मीद देशों के निर्माण की प्रक्रिया का बेहतर समन्वय और प्रयासों को दोगुना करना है। हमें राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठना होगा और अरब देशों के पक्षों को एक करना होगा।”

जबूरी ने इस्लामिक संसद सम्मेलन में शामिल होने के लिए बेरी को आमंत्रित किया और कहा कि आईएस के खिलाफ युद्ध में विभिन्न देशों के बीच एक बेहतर समन्वय बना हुआ है।

इस सम्मेलन का आयोजन पहली बार बगदाद में हो रहा है।

आईएस का खात्मा करीब : इराक Reviewed by on . समाचार पत्र 'डेली स्टार' द्वारा मंगलवार को प्रकाशित रपट के मुताबिक, इराकी संसद के अध्यक्ष सलीम अल-जबूरी की लेबनान के अपने समकक्ष नबीह बेरी के साथ सोमवार शाम बैठ समाचार पत्र 'डेली स्टार' द्वारा मंगलवार को प्रकाशित रपट के मुताबिक, इराकी संसद के अध्यक्ष सलीम अल-जबूरी की लेबनान के अपने समकक्ष नबीह बेरी के साथ सोमवार शाम बैठ Rating:
scroll to top