Sunday , 28 April 2024

Home » खेल » आईपीएल-9 : डेयरडेविल्स का 5 दिवसीय अभ्यास शिविर रायपुर में

आईपीएल-9 : डेयरडेविल्स का 5 दिवसीय अभ्यास शिविर रायपुर में

रायपुर, 17 मार्च (आईएएनएस/वीएनएस)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण की तैयारी के लिए दिल्ली डेयरडेविल्स टीम पांच दिवसीय अभ्यास शिविर के लिए गुरुवार को रायपुर पहुंची। टीम के साथ मेंटर राहुल द्रविड़ भी रायपुर पहुंचे। शिविर की शुरुआत 18 मार्च से होगी।

रायपुर, 17 मार्च (आईएएनएस/वीएनएस)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण की तैयारी के लिए दिल्ली डेयरडेविल्स टीम पांच दिवसीय अभ्यास शिविर के लिए गुरुवार को रायपुर पहुंची। टीम के साथ मेंटर राहुल द्रविड़ भी रायपुर पहुंचे। शिविर की शुरुआत 18 मार्च से होगी।

इस अभ्यास शिविर में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी दिल्ली की टीम का सहयोग करेंगे। टीम के मुख्य दस खिलाड़ी टी-20 विश्व कप के चलते शिविर में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

गौरतलब है कि आईपीएल-9 में दिल्ली डेयरडेविल्स का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 10 अप्रैल को ईडन गार्डन्स स्टेडियम में होगा।

दिल्ली की टीम से सौरभ तिवारी, श्रेयस अय्यर, महिपाल लोमरु, अमित मिश्रा, पवन सुयाल, जहीर खान, अखिल हरवदकर, करुण नायर, जयंत यादव, खलील अहमद, प्रत्यूष सिंह, शहबाज नदीम, मयंक अग्रवाल, संजू सैमसन, चामा मिलिंद, ऋषभ पंत शिविर में हिस्सा लेने रायपुर पहुंचे हैं।

टॉफी टूर कार्यक्रम के तहत आईपीएल ट्रॉफी 26 मार्च को रायपुर आएगी।

आईपीएल-9 : डेयरडेविल्स का 5 दिवसीय अभ्यास शिविर रायपुर में Reviewed by on . रायपुर, 17 मार्च (आईएएनएस/वीएनएस)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण की तैयारी के लिए दिल्ली डेयरडेविल्स टीम पांच दिवसीय अभ्यास शिविर के लिए गुरुवार रायपुर, 17 मार्च (आईएएनएस/वीएनएस)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण की तैयारी के लिए दिल्ली डेयरडेविल्स टीम पांच दिवसीय अभ्यास शिविर के लिए गुरुवार Rating:
scroll to top