Wednesday , 8 May 2024

Home » मनोरंजन » ‘आईफा से मेड्रिड में बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग के लिए खुलेंगे रास्ते’

‘आईफा से मेड्रिड में बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग के लिए खुलेंगे रास्ते’

मुंबई, 16 मार्च (आईएएनएस)। मेड्रिड की मेयर मैनुएला कारमेना ने कहा कि यहां आयोजित होने जा रहे अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (आईफा) पुरस्कार समारोह से भारतीय फिल्मकारों को यहां के बेहतरीन और सुंदर गंतव्य स्थलों को जानने का अवसर मिलेगा।

कारमेना ने अपने बयान में कहा, “मेड्रिड में बॉलीवुड पुरस्कार समारोह का जश्न मनाया जाना सिटी हॉल के लिए काफी महत्वपूर्ण है। यह अपने शहर को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ले जाने के हमारे लक्ष्य की ओर एक और कदम होगा।”

उन्होंने कहा, “पुरस्कार समारोह के दौरान जिस प्रकार की गतिविधियां होंगी, उससे भविष्य में बॉलीवुड को मेड्रिड में अपनी शूटिंग की योजनाओं के लिए काफी मदद मिलेगी।”

मेड्रिड ने आधिकारिक रूप से 17वें आईफा पुरस्कार समारोह के आयोजन की घोषणा कर दी है। इस समारोह का आयोजन 23 से 26 जून तक होगा।

इसके लिए अनिल कपूर, ऋतिक रोशन और सोनाक्षी सिन्हा पहले से ही मेड्रिड पहुंचे हुए हैं।

यूरोप में चौथी बार आईफा पुरस्कार समारोह का आयोजन हो रहा है।

‘आईफा से मेड्रिड में बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग के लिए खुलेंगे रास्ते’ Reviewed by on . मुंबई, 16 मार्च (आईएएनएस)। मेड्रिड की मेयर मैनुएला कारमेना ने कहा कि यहां आयोजित होने जा रहे अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (आईफा) पुरस्कार समारोह से भारतीय मुंबई, 16 मार्च (आईएएनएस)। मेड्रिड की मेयर मैनुएला कारमेना ने कहा कि यहां आयोजित होने जा रहे अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (आईफा) पुरस्कार समारोह से भारतीय Rating:
scroll to top