Saturday , 18 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » आतंकी के ‘पिता’ ने कहा, लश्कर उसके बेटे की चाहता था मौत

आतंकी के ‘पिता’ ने कहा, लश्कर उसके बेटे की चाहता था मौत

नई दिल्ली, 6 अगस्त (आईएएनएस)। उधमपुर आतंकी हमले में गिरफ्तार आतंकी नवेद उर्फ उस्मान का खुद को दुर्भाग्यशाली पिता बताने वाला एक आदमी सामने आया है। उसने कहा है कि लश्कर-ए-तैयबा नहीं चाहता था कि उसका बेटा पकड़ा जाए। लश्कर उसकी मौत चाहता था।

नई दिल्ली, 6 अगस्त (आईएएनएस)। उधमपुर आतंकी हमले में गिरफ्तार आतंकी नवेद उर्फ उस्मान का खुद को दुर्भाग्यशाली पिता बताने वाला एक आदमी सामने आया है। उसने कहा है कि लश्कर-ए-तैयबा नहीं चाहता था कि उसका बेटा पकड़ा जाए। लश्कर उसकी मौत चाहता था।

हिंदुस्तान टाइम्स से फोन पर बात के दौरान इस आदमी ने अपना नाम मोहम्मद याकूब बताया। उसने कहा कि उसकी जान खतरे में है। उसने कहा, “मैं मारा जा सकता हूं। लश्कर हमारे पीछे पड़ा है। फौज हमारे पीछे पड़ी है। आप इंडिया से फोन कर रहे हैं। हम मारे जा सकते हैं। मैं दुर्भाग्यशाली पिता हूं।”

उसने अपने बेटे नवेद को छोड़ देने की भी गुहार लगाई।

आतंकी के ‘पिता’ ने कहा, लश्कर उसके बेटे की चाहता था मौत Reviewed by on . नई दिल्ली, 6 अगस्त (आईएएनएस)। उधमपुर आतंकी हमले में गिरफ्तार आतंकी नवेद उर्फ उस्मान का खुद को दुर्भाग्यशाली पिता बताने वाला एक आदमी सामने आया है। उसने कहा है कि नई दिल्ली, 6 अगस्त (आईएएनएस)। उधमपुर आतंकी हमले में गिरफ्तार आतंकी नवेद उर्फ उस्मान का खुद को दुर्भाग्यशाली पिता बताने वाला एक आदमी सामने आया है। उसने कहा है कि Rating:
scroll to top