Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » आवास व डिजिटल इंडिया योजनाओं में तेजी लाएं : मोदी

आवास व डिजिटल इंडिया योजनाओं में तेजी लाएं : मोदी

नई दिल्ली, 5 मार्च (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अधिकारियों को सरकार की सबसे के लिए घर मुहैया कराने के वादे और सभी ग्राम पंचायतों को ई-प्रशासन के तहत ब्राडबैंड मुहैया कराने के क्रियान्वयन में तेजी लाने को कहा।

नई दिल्ली, 5 मार्च (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अधिकारियों को सरकार की सबसे के लिए घर मुहैया कराने के वादे और सभी ग्राम पंचायतों को ई-प्रशासन के तहत ब्राडबैंड मुहैया कराने के क्रियान्वयन में तेजी लाने को कहा।

यह निर्देश उन्होंने प्रमुख अवसंरचना क्षेत्र की प्रगति की समीक्षा करने के दौरान दिए जिसमें बिजली, तेल एवं गैस, अक्षय ऊर्जा, कोयला, आवास, बंदरगाह और डिजिटल इंडिया कार्यक्रम शामिल थे।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया, “प्रधानमंत्री को बिजलीविहीन गांवों में तेजी से बिजली मुहैया कराने की जानकारी दी गई। कुल 18,500 बिना बिजली वाले गांवों में से 6,000 गांवों में बिजली पहुंचाई जा चुकी है।”

मोदी ने इसके अलावा नवीकरणीय ऊर्जा में विशेष रुचि ली और देशभर में एलईडी बल्ब के वितरण के बारे में जानकारी ली। उन्होंने ब्रॉडबैंड के बारे में जानकारी लेने के अलावा सभी पर्यटन स्थलों पर वाईफाई सुविधा मुहैया कराने के बारे में जानकारी ली। उन्हें बताया गया कि अभी तक ऐसी 12 जगहों पर वाई-फाई शुरू हो चुका है।

कोयला क्षेत्र के बारे में उन्हें बताया गया कि सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ने इस साल 9.2 फीसदी की वृद्धि दर हासिल की है जो कि पिछले पांच सालों के औसत 3 फीसदी से काफी अधिक है।

आवास व डिजिटल इंडिया योजनाओं में तेजी लाएं : मोदी Reviewed by on . नई दिल्ली, 5 मार्च (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अधिकारियों को सरकार की सबसे के लिए घर मुहैया कराने के वादे और सभी ग्राम पंचायतों को ई-प्रशा नई दिल्ली, 5 मार्च (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अधिकारियों को सरकार की सबसे के लिए घर मुहैया कराने के वादे और सभी ग्राम पंचायतों को ई-प्रशा Rating:
scroll to top