Thursday , 2 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने उपहार में बांटी क्रिकेट सामग्री

आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने उपहार में बांटी क्रिकेट सामग्री

रोसेयू (डोमिनिका), 3 जून (आईएएनएस)। वेस्टइंडीज दौरे पर आई आस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम ने डोमिनिका के मूल निवासी कालिनागो जनजाति के लोगों में क्रिकेट के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए उन्हें क्रिकेट की सामग्री उपहार में बांटी।

समाचार एजेंसी सीएमसी के अनुसार इनमें बल्ला, गेंद, प्लास्टिक से बने विकेट और अभ्यास के अन्य सामान शामिल हैं।

क्रिकेट के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए स्थानीय युवा क्रिकेट खिलाड़ियों के सामने पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज शेन वार्न ने विंडसर पार्क स्पोर्ट्स स्टेडियम में एक प्रस्तुति (प्रजेंटेशन) भी दी।

डोमिनिका के पूर्वी समुद्र तट पर कालिनागो जनजाति निवास करती है, जिनकी आबादी 3000 के करीब है।

आस्ट्रेलियाई टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच बुधवार से रोसेयू के विंडसर पार्क स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेलना है।

आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने उपहार में बांटी क्रिकेट सामग्री Reviewed by on . रोसेयू (डोमिनिका), 3 जून (आईएएनएस)। वेस्टइंडीज दौरे पर आई आस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम ने डोमिनिका के मूल निवासी कालिनागो जनजाति के लोगों में क्रिकेट के प्रति जाग रोसेयू (डोमिनिका), 3 जून (आईएएनएस)। वेस्टइंडीज दौरे पर आई आस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम ने डोमिनिका के मूल निवासी कालिनागो जनजाति के लोगों में क्रिकेट के प्रति जाग Rating:
scroll to top