Tuesday , 21 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » आस्ट्रेलिया में पीले हीरे की खान बंद

आस्ट्रेलिया में पीले हीरे की खान बंद

सिडनी, 2 जुलाई (आईएएनएस)। पश्चिमी आस्ट्रेलिया में एक खान का संचालन बंद कर दिया गया है, जिससे दुनिया के करीब आधे पीले हीरे का उत्पादन होता था।

एलेंडेल हीरा खान की मालिक कंपनी किंबर्ले डायमंड्स ने आस्ट्रेलियन सिक्योरिटीज एक्सचेंज (एएसएक्स) को बुधवार शाम दी गई सूचना में कहा कि उसकी सहायक कंपनी किंबर्ले डायमंड कंपनी को वोलंटरी एक्सटर्नल एडमिनिस्ट्रेशन के तहत रखा गया है, जिसके पास खदान का लाइसेंस है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रपट के मुताबिक, कंपनी के शेयरों में कारोबार रुकने से पहले वे 12 सेंट पर कारोबार कर रहे थे।

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक 93 लोगों की नौकरी पर संकट बन गया है। कामगारों को यह भी आशंका है कि उनके वेतन का भुगतान भी नहीं होगा।

कंपनी ने कहा है कि रत्न की गुणवत्ता और कीमत गिरने के कारण खान का संचालन रोका गया है।

बयान में कहा गया, “गत सप्ताह अंट्वर्प में हुई नीलामी में मिली कीमत उम्मीद से काफी कम थी।”

कंपनी ने साथ ही कहा कि वोलंटरी एडमिनिस्ट्रेशन अन्य सहायक कंपनियों पर लागू नहीं होगा।

पीले हीरे का पता पहली बार पश्चिमी आस्ट्रेलिया किंबर्ले क्षेत्र के एलेंडेल हीरा क्षेत्र में 38 साल पहले चला था।

नाइट्रोजन अशुद्धि के कारण पीले हीरे का निर्माण होता है। इसका उपयोग आभूषणों में रत्न के रूप में किया जाता है।

आस्ट्रेलिया में पीले हीरे की खान बंद Reviewed by on . सिडनी, 2 जुलाई (आईएएनएस)। पश्चिमी आस्ट्रेलिया में एक खान का संचालन बंद कर दिया गया है, जिससे दुनिया के करीब आधे पीले हीरे का उत्पादन होता था।एलेंडेल हीरा खान की सिडनी, 2 जुलाई (आईएएनएस)। पश्चिमी आस्ट्रेलिया में एक खान का संचालन बंद कर दिया गया है, जिससे दुनिया के करीब आधे पीले हीरे का उत्पादन होता था।एलेंडेल हीरा खान की Rating:
scroll to top