क्राइस्टचर्च, 21 फरवरी (आईएएनएस)। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कोच पीटर मूर्स ने शनिवार को कहा उनकी टीम आईसीसी विश्व कप 2015 में मिली शुरुआती दो हार के बाद भी वापसी करने की क्षमत रखती है।
इंग्लैंड को विश्व कप पूल-ए में टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में आस्ट्रेलिया के हाथों 111 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद दूसरे मैच में न्यूजीलैंड ने भी उसे आठ विकेट से मात दी।
वेबसाइट बीबीसी के अनुसार मूर्स ने शनिवार को कहा, “यह बात करने का नहीं बल्कि कुछ करने का समय है। जीत के लिए हमें इस निराशा को नए उत्साह में बदलने की जरूरत है ताकि परिस्थितियां हमारे अनुरूप हो सकें।”
इंग्लैंड को विश्व कप में अपना अगला मैच स्कॉटलैंड के खिलाफ सोमवार को खेलना है।
मूर्स के अनुसार इंग्लैंड अब भी विश्व कप में बना हुआ है और टीम का ध्यान स्कॉटलैंड के खिलाफ होने वाले अगले मैच पर है।
मूर्स को पिछले साल अप्रैल में लगातार दूसरी बार इंग्लैंड टीम का कोच नियुक्त किया गया था।
विश्व कप के शुरुआती दो मैचों में टीम के खराब प्रदर्शन पर मूर्स ने कहा, “समस्या तैयारियों में नहीं है। मैदान पर खिलाड़ी नतीजे देने में सफल नहीं हो रहे, बस इसे बदलना होगा।”
मूर्स के कोच बनने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार इंग्लैंड की पिछले 23 एकदिवसीय मैचों में 16वीं हार है।
मूर्स ने हालांकि कहा कि वह अब भी आत्मविश्वास से भरे हुए हैं और सोमवार को होने वाले मैच से इंग्लैंड वापसी करेगा।