Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » इंफोसिस ने आय का अनुमान बढ़ाया (लीड-1)

इंफोसिस ने आय का अनुमान बढ़ाया (लीड-1)

बेंगलुरू, 14 जनवरी (आईएएनएस)। वैश्विक सॉफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस लिमिटेड गुरुवार को वर्ष 2015-16 के लिए दूसरी बार आय का अनुमान संशोधित किया।

कंपनी ने यहां एक बयान में कहा, “स्थिर मुद्रा के आधार पर हमारी समेकित आय के अनुमान को बढ़ाकर 12.8-13.2 फीसदी किया गया है और 31 दिसंबर की विनिमय दर को प्रति डॉलर 66.16 रुपये के आधार पर बढ़ाकर 16.2-16.6 फीसदी किया गया है।”

अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिग मानक (आईएफआरएस) के तहत वित्त वर्ष 2016 के लिए कंपनी ने स्थिर मुद्रा में आय अनुमान बढ़ाकर 12.8-13.2 फीसदी कर दिया और डॉलर राशि में 8.9-9.3 फीसदी कर दिया।

मौजूदा वित्त वर्ष में कंपनी ने इसमें दूसरी बार संशोधन किया है।

इससे पहले 10 अक्टूबर को कंपनी ने रुपये मूल्य में आय अनुमान को जुलाई में घोषित 11.5-13.5 फीसदी से बढ़ाकर 13.1-15.1 फीसदी कर दिया था। साथ ही डॉलर राशि में इसे 7.2-9.2 फीसदी से घटकर 6.4-8.4 फीसदी कर दिया था।

कंपनी ने मुद्रा विनिमय दर को भी 0.57 पैसे बढ़ाकर प्रति डॉलर 65-59 से बढ़कर 66.16 कर दिया।

कंपनी ने साथ ही कहा कि मौजूदा कारोबारी साल की तीसरी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ भारतीय लेखा परीक्षा मानक के मुताबिक साल-दर-साल आधार पर 6.6 फीसदी बढ़कर 3,465 करोड़ रुपये रहा, जो तिमाही-दर-तिमाही आधार पर दो फीसदी अधिक रहा।

कंपनी ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज में नियामकीय सूचना दाखिल कर कहा कि उसकी समेकित कुल आय इस दौरान साल-दर-साल आधार पर 15.3 फीसदी बढ़कर 15,902 करोड़ रुपये रही, जो तिमाही-दर-तिमाही आधार पर 1.7 फीसदी अधिक है।

अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिग मानक (आईएफआरएस) के तहत शुद्ध लाभ हालांकि मामूली साल-दर-साल आधार पर 0.4 फीसदी तथा तिमाही-दर-तिमाही आधार पर 0.9 फीसदी बढ़कर 52.4 करोड़ डॉलर रहा। कुल आय साल-दर-साल आधार पर 8.5 फीसदी तथा तिमाही-दर-तिमाही आधार पर 0.6 फीसदी बढ़कर 2.41 अरब डॉलर रही।

इंफोसिस ने आय का अनुमान बढ़ाया (लीड-1) Reviewed by on . बेंगलुरू, 14 जनवरी (आईएएनएस)। वैश्विक सॉफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस लिमिटेड गुरुवार को वर्ष 2015-16 के लिए दूसरी बार आय का अनुमान संशोधित किया।कंपनी ने यहां एक बयान म बेंगलुरू, 14 जनवरी (आईएएनएस)। वैश्विक सॉफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस लिमिटेड गुरुवार को वर्ष 2015-16 के लिए दूसरी बार आय का अनुमान संशोधित किया।कंपनी ने यहां एक बयान म Rating:
scroll to top