मुंबई, 20 मई (आईएएनएस)। बॉलीवुड के ‘इशकजादे’ अर्जुन कपूर के प्रशंसकों की संख्या इंस्टाग्राम पर सात लाख हो गई है।
प्रशंसकों की बढ़ती तादाद से खुश अर्जुन ने यह खबर एक तस्वीर के साथ ट्विटर पर साझा की।
अर्जुन(29) ने लिखा, “इंस्टाग्राम पर प्रशंसकों की संख्या सात लाख हो गई है, लेकिन ट्विटर को क्यों ऐसे लबालब नहीं होना चाहिए..नई तस्वीर पोस्ट करने का कोई बहाना।”
वह बराबर अपनी तस्वीरें पोस्ट कर अपने प्रशंसकों और फॉलोअर्स का मन बहलाते रहते हैं।