Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » इक्वाडोर में भूंकप से 660 मरे : संयुक्त राष्ट्र

इक्वाडोर में भूंकप से 660 मरे : संयुक्त राष्ट्र

संयुक्त राष्ट्र, 7 मई (आईएएनएस)। इक्वाडोर में 16 अप्रैल को आए भूकंप के लगभग तीन सप्ताह बाद इससे मरने वालों की संख्या 660 हो गई है। इक्वाडोर में 16 अप्रैल को आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.8 दर्ज की गई थी।

संयुक्त राष्ट्र के मानवीय मामलों के समन्वयक (ओसीएचए) ने शुक्रवार को कहा कि देश को बचाव एवं राहत कार्यो के लिए 7.27 करोड़ डॉलर की आवश्यकता है, लेकिन अभी उसे बहुत कम सहायता मिली है।

प्रभावित लोगों के लाभ के लिए जारी परियोजनाओं में दान देने का भी आग्रह किया गया है।

ओसीएचए ने कहा कि 23 लोग अब भी लापता हैं, लगभग 7,000 इमारतें नष्ट हो चुकी हैं। 560 स्कूल प्रभावित हैं। इसमें से 166 इमारतें मध्यम से लेकर गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गई हैं।

देश में 513,762 लोगों को स्वास्थ्य सहायता दी गई है। आपातकाल के शुरुआती 72 घंटों के दौरान 4,605 घायल भी हुए। शरणार्थियों की संख्या घटकर 22,754 हो गई है।

प्रभावित क्षेत्रों में मानवीय सहायता निरंतर पहुंचाई जा रही है, विशेष रूप से शहरी केंद्रों में।

इक्वाडोर में भूंकप से 660 मरे : संयुक्त राष्ट्र Reviewed by on . संयुक्त राष्ट्र, 7 मई (आईएएनएस)। इक्वाडोर में 16 अप्रैल को आए भूकंप के लगभग तीन सप्ताह बाद इससे मरने वालों की संख्या 660 हो गई है। इक्वाडोर में 16 अप्रैल को आए संयुक्त राष्ट्र, 7 मई (आईएएनएस)। इक्वाडोर में 16 अप्रैल को आए भूकंप के लगभग तीन सप्ताह बाद इससे मरने वालों की संख्या 660 हो गई है। इक्वाडोर में 16 अप्रैल को आए Rating:
scroll to top