Sunday , 28 April 2024

Home » खेल » इटली का यूक्रेन के साथ मैच ड्रॉ

इटली का यूक्रेन के साथ मैच ड्रॉ

जेनोआ (इटली), 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। इटली का यूक्रेन के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय मैच 1-1 से ड्रॉ रहा।

समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, स्टाडियो फेराइस स्टेडियम में बुधवार रात खेले गए मैच से पहले शहर के मोरांडी पुल के ढहने के कारण मरने वाले लोगों के लिए एक मिनट का मौन भी रखा गया।

मोरांडी पुल 14 अगस्त को ढहा था और इसके ढहने से 43 लोगों की मौत हो गई। ऐसे में एक मिनट का मौन भी इस मैच के 43वें मिनट में रखा गया था।

उल्लेखनीय है कि इटली की टीम को पिछले 12 मैचों में केवल दो बार जीत हासिल हुई है।

पहले हाफ में दोनों टीमों का स्कोर गोलरहित था। इसके बाद, दूसरे हाफ की शुरुआत के 55वें मिनट में फेडेरिको बेर्नाडेस्ची ने गोल कर इटली का खाता खोला।

रुस्लान मालिनोव्स्की ने 62वें मिनट में गोल कर यूक्रेन का स्कोर इटली के खिलाफ 1-1 से बराबर कर लिया।

इसके बाद, दोनों टीमों के बीच कोई भी गोल नहीं हुआ और मैच बराबरी पर ही समाप्त हो गया।

इटली का यूक्रेन के साथ मैच ड्रॉ Reviewed by on . जेनोआ (इटली), 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। इटली का यूक्रेन के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय मैच 1-1 से ड्रॉ रहा। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, स्टाडियो फेराइस स्टेडिय जेनोआ (इटली), 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। इटली का यूक्रेन के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय मैच 1-1 से ड्रॉ रहा। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, स्टाडियो फेराइस स्टेडिय Rating:
scroll to top