Saturday , 18 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » इराक : हवाई हमलों, संघर्षो में 100 से अधिक मरे

इराक : हवाई हमलों, संघर्षो में 100 से अधिक मरे

बगदाद, 23 जनवरी (आईएएनएस/सिन्हुआ)। अमेरिका के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना द्वारा शनिवार को किए गए हवाई हमलों, चार आत्मघाती हमलों और इराकी सुरक्षा बलों के साथ संघर्षो में इस्लामिक स्टेट के कम से कम 62 आतंकवादी और 48 सुरक्षाकर्मी मारे गए।

बगदाद, 23 जनवरी (आईएएनएस/सिन्हुआ)। अमेरिका के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना द्वारा शनिवार को किए गए हवाई हमलों, चार आत्मघाती हमलों और इराकी सुरक्षा बलों के साथ संघर्षो में इस्लामिक स्टेट के कम से कम 62 आतंकवादी और 48 सुरक्षाकर्मी मारे गए।

सूत्रों ने कहा कि इराक के पश्चिमी अनबर प्रांत की राजधानी रमादी के पश्चिम किलो 70 इलाके में तीन आत्मघाती हमलावरों ने अपने वाहन इराकी संघीय पुलिस के ठिकानों में घुसा दिए और फिर विस्फोट कर दिया। इस घटना में 43 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और पांच पुलिस वाहन नष्ट हो गए।

प्रांत के एक सुरक्षा सूत्र ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर कहा कि एक आत्मघाती हमलावर ने ताल मशीहीदाह इलाके में विस्फोटकों से लदा अपना वाहन एक सैन्य अड्डे में घुसा दिया और उसे उड़ा दिया। इस घटना में पांच सुरक्षाकर्मी मारे गए और 11 अन्य घायल हो गए, तथा दो सैन्य वाहन नष्ट हो गए।

सूत्रों ने कहा कि अमेरिका के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना ने रमादी के रेगिस्तानी इलाके में आईएस के ठिकानों पर हवाई हमले किए, जिसमें कम से कम आईएस के 53 आतंकवादी मारे गए।

सुन्नी अरब बहुल सलाहुद्दीन प्रांत में इराकी सुरक्षा बलों और गठबंधन के अर्धसैनिक बल की इकाइयों ने बड़ी कार्रवाई की और प्रांत के प्रमुख शहरों को आईएस के कब्जे से छीन लिया। अब सिर्फ शिरकत शहर सहित प्रांत के उत्तरी इलाके आईएस के नियंत्रण में रह गए हैं।

इराक : हवाई हमलों, संघर्षो में 100 से अधिक मरे Reviewed by on . बगदाद, 23 जनवरी (आईएएनएस/सिन्हुआ)। अमेरिका के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना द्वारा शनिवार को किए गए हवाई हमलों, चार आत्मघाती हमलों और इराकी सुरक्षा बलों के साथ संघर् बगदाद, 23 जनवरी (आईएएनएस/सिन्हुआ)। अमेरिका के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना द्वारा शनिवार को किए गए हवाई हमलों, चार आत्मघाती हमलों और इराकी सुरक्षा बलों के साथ संघर् Rating:
scroll to top