Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 ई-पर्यटक वीजा पर आए पर्यटकों की संख्या में 137.7 फीसदी वृद्धि | dharmpath.com

Saturday , 17 May 2025

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » ई-पर्यटक वीजा पर आए पर्यटकों की संख्या में 137.7 फीसदी वृद्धि

ई-पर्यटक वीजा पर आए पर्यटकों की संख्या में 137.7 फीसदी वृद्धि

नई दिल्ली, 15 सितंबर (आईएएनएस)। अगस्त 2016 में ई-पर्यटक वीजा पर कुल मिलाकर 66,097 पर्यटक आए, जबकि अगस्त 2015 में 22,286 पर्यटक आए थे। इस तरह अगस्त, 2016 में ई-पर्यटक वीजा पर आए पर्यटकों की संख्या में अगस्त, 2015 की तुलना में 196.6 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है।

27 नवंबर, 2014 से शुरू हुई ई-पर्यटक वीजा सुविधा 25 फरवरी, 2016 तक भारत में 16 हवाई अड्डों पर 113 देशों के नागरिकों के लिए उपलब्ध थी। भारत सरकार ने 26 फरवरी, 2016 से इस योजना का विस्तार करते हुए इसके दायरे में 37 और देशों को शामिल कर दिया, जिससे संबंधित देशों की संख्या बढ़कर 150 हो गई।

पिछले साल भारत की यात्रा करने वाले अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों द्वारा उपयोग किए गए ई-पर्यटक वीजा के संदर्भ में उपलब्धियों की जो स्थिति रही, उससे बेहतर स्थिति चालू कैलेंडर वर्ष 2016 के प्रथम छह महीनों में ही देखने को मिल गई।

अगस्त, 2016 के दौरान ई-पर्यटक वीजा की मुख्य बातें निम्नलिखित रहीं:

1. अगस्त, 2016 के दौरान 196.6 प्रतिशत की उल्लेखनीय बढ़ोतरी के साथ ई-पर्यटक वीजा पर कुल मिलाकर 66,097 पर्यटक आए, जबकि अगस्त 2015 में महज 22,286 पर्यटक ही आए थे।

2. जनवरी-अगस्त, 2016 के दौरान ई-पर्यटक वीजा पर कुल मिलाकर 6,06,493 पर्यटक आए, जबकि जनवरी-अगस्त, 2015 में यह संख्या 1,69,976 थी। अत: इस दौरान पर्यटकों की संख्या में 256.8 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है।

3. यह बढ़ोतरी 150 देशों के लिए ई-पर्यटक वीजा की पेशकश करने से ही संभव हुई है, जबकि पहले यह संख्या केवल 113 ही थी।

4. अगस्त, 2016 के दौरान ई-पर्यटक वीजा सुविधाओं का लाभ उठाने वाले शीर्ष 10 स्रोत देशों की हिस्सेदारी प्रतिशत में निम्नलिखित रही:

ब्रिटेन (19.4 प्रतिशत), संयुक्त राष्ट्र अमेरिका (13.2 प्रतिशत), चीन (6.7 प्रतिशत), फ्रांस (6.4 प्रतिशत), स्पेन (6.1 प्रतिशत), संयुक्त अरब अमीरात (5.5 प्रतिशत), जर्मनी (4.6 प्रतिशत), ऑस्ट्रेलिया (3.7 प्रतिशत), कनाडा (3.5 प्रतिशत) और कोरिया गणराज्य (2.4 प्रतिशत)।

5. अगस्त, 2016 के दौरान ई-पर्यटक वीजा पर आए पर्यटकों के मामले में शीर्ष 10 हवाई अड्डों की हिस्सेदारी प्रतिशत में निम्नलिखित रही:

नई दिल्ली हवाई अड्डा (45.30 प्रतिशत), मुंबई हवाई अड्डा (21.53 प्रतिशत), चेन्नई हवाई अड्डा (8.82 प्रतिशत), बेंगलुरू हवाई अड्डा (7.58 प्रतिशत), कोच्चि हवाई अड्डा (4.60 प्रतिशत), हैदराबाद हवाई अड्डा (3.52 प्रतिशत), कोलकाता हवाई अड्डा (2.07 प्रतिशत), अमृतसर हवाई अड्डा (2.01 प्रतिशत), अहमदाबाद हवाई अड्डा (1.44 प्रतिशत) और त्रिवेंद्रम हवाई अड्डा (1.36 प्रतिशत)।

ई-पर्यटक वीजा पर आए पर्यटकों की संख्या में 137.7 फीसदी वृद्धि Reviewed by on . नई दिल्ली, 15 सितंबर (आईएएनएस)। अगस्त 2016 में ई-पर्यटक वीजा पर कुल मिलाकर 66,097 पर्यटक आए, जबकि अगस्त 2015 में 22,286 पर्यटक आए थे। इस तरह अगस्त, 2016 में ई-प नई दिल्ली, 15 सितंबर (आईएएनएस)। अगस्त 2016 में ई-पर्यटक वीजा पर कुल मिलाकर 66,097 पर्यटक आए, जबकि अगस्त 2015 में 22,286 पर्यटक आए थे। इस तरह अगस्त, 2016 में ई-प Rating:
scroll to top