Wednesday , 15 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » धर्मंपथ » उत्तराखंड आपदा में मानवता सेवा हेतु आगे आया श्री सर्वेश्वरी समूह (वाराणसी )

उत्तराखंड आपदा में मानवता सेवा हेतु आगे आया श्री सर्वेश्वरी समूह (वाराणसी )

DSC01271अनिल सिंह— उत्तराखंड आपदा पीड़ितों की सहायतार्थ वाराणसी स्थित श्री सर्वेश्वरी समूह एवं बाबा भगवान् राम ट्रस्ट का 16 सदस्यीय दल ट्रस्ट के अध्यक्ष औघड़ गुरुपद राम जी की आज्ञा से पहाड़ों में पीड़ितों की सेवा कर वापस लौट आया है।
समूह के संयुक्त सचिव अरविन्द सिंह ने बताया कि 30 जुलाई को 2 ट्रकों में राहत सामग्री और 16 सदस्यीय दल को रवाना हुआ बेड़ा गुरूवार को वापस लौट आया।इस दल को सर्वेश्वरी समूह के मंत्री डॉ .एस पी सिंह जी ने ध्वज दिखा कर रवाना किया था।
दल के साथ सर्वेश्वरी समूह के स्वयंसेवक तेजबहादुर सिंह,देवेन्द्र बहादुर सिंह,डॉ सुधीर ,पारसनाथ यादव,देवेन्द्र सिंह ,शिवाकांत मिश्र,बिजेंद्र किशोर तिवारी,सोनू चौबे,जयबदन गुप्ता,चन्दन,बाबूखान आदि थे।
वहां से लौटे दल ने बताया कि वहां की स्थिति अभी भी भयावह है।वहां के निवासी अस्थायी टेंटों में रह रहे हैं और किसी तरह अपना जीवन यापन कर रहे हैं।प्रकृति का आगे का रुख अभी भी अनिश्चित लग रहा है।
समूह के इस प्रयास की स्थानीय प्रशासन ने भूरी-भूरी प्रशंसा की।उल्लेखनीय है की सर्वेश्वरी समूह द्वारा मानव सेवा के कई कार्यों को संचालित किया जाता है जिसमे कुष्ठ चिकित्सालय सम्पूर्ण विश्व में उल्लेखनीय है।
राहत सामग्री में तिरपाल ,कम्बल ,बिस्कुट ,विंडचीटर,मोमबत्ती ,माचिस ,छाता ,चप्पल ,रेनकोट ,थर्मल इनर ,टी-शर्ट ,साडी ,सोयाबड़ी ,टॉर्च ,ई डी लाइट ,प्रोटीन पाउडर ,व जीवन रक्षक दवाइयाँ शामिल थीं।
दुर्गम पहाड़ी स्थलों में परिवहन हेतु स्थानीय स्तर पर 4 DCM ट्रक व्यवस्था कर भेजे गए।

उत्तराखंड आपदा में मानवता सेवा हेतु आगे आया श्री सर्वेश्वरी समूह (वाराणसी ) Reviewed by on . अनिल सिंह--- उत्तराखंड आपदा पीड़ितों की सहायतार्थ वाराणसी स्थित श्री सर्वेश्वरी समूह एवं बाबा भगवान् राम ट्रस्ट का 16 सदस्यीय दल ट्रस्ट के अध्यक्ष औघड़ गुरुपद र अनिल सिंह--- उत्तराखंड आपदा पीड़ितों की सहायतार्थ वाराणसी स्थित श्री सर्वेश्वरी समूह एवं बाबा भगवान् राम ट्रस्ट का 16 सदस्यीय दल ट्रस्ट के अध्यक्ष औघड़ गुरुपद र Rating:
scroll to top