Monday , 20 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » उप्र : किसानों को अब तक 1,070 करोड़ रुपये वितरित

उप्र : किसानों को अब तक 1,070 करोड़ रुपये वितरित

राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि प्रभावित किसानों को राज्य सरकार की ओर से दी जाने वाली अतिरिक्त सहायता के रूप में आज 20 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। उन्होंने कहा कि किसानों को राहत वितरण के लिए राज्य आकस्मिकता निधि से 300 करोड़ रुपये जनपदों को आवंटित किए गए हैं।

प्रदेश सरकार ने कृषि निवेश अनुदान वितरण के तहत प्रभावित किसानों के लिए कुल 1455.57 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं।

प्रवक्ता ने कहा कि केंद्र सरकार को भेजे गए संशोधित ओलावृष्टि मेमोरंडम में प्रदेश में ओलावृष्टि से प्रभावित 58.60 लाख हेक्टेयर कृषि क्षेत्र में 33 प्रतिशत या इससे अधिक की क्षति हुई है। राज्य में कृषि फसलों की क्षति के लिए 75 अरब 89 लाख रुपये का संशोधित मेमोरंडम भारत सरकार को भेजा जा चुका है।

उप्र : किसानों को अब तक 1,070 करोड़ रुपये वितरित Reviewed by on . राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि प्रभावित किसानों को राज्य सरकार की ओर से दी जाने वाली अतिरिक्त सहायता के रूप में आज 20 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। उन् राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि प्रभावित किसानों को राज्य सरकार की ओर से दी जाने वाली अतिरिक्त सहायता के रूप में आज 20 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। उन् Rating:
scroll to top