लखनऊ /बलिया, 7 सितंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के सदर इलाके में सोमवार को बंद के दौरान छात्रों ने जमकर हंगामा किया। प्रदर्शनकारियों ने कृषि भवन की किसान मेला गाड़ी में आग लगा दी और जिला विद्यालय निरीक्षक की जीप को आग के हवाले कर दिया। इसके बाद पुलिस ने छात्रों की जमकर पिटाई की, जिससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया।
पुलिस के मुताबिक, सतीश चंद्र डिग्री कॉलेज के छात्र कॉलेज प्रशासन के खिलाफ फीस और एडमिशन में धांधली को लेकर पांच दिन पहले अनशन कर रहे थे। पुलिस ने उन्हें हटाने के लिए लाठीचार्ज कर दिया था, जिसमें कई छात्र घायल हो गए थे। इसके विरोध में छात्रों ने पुलिस अधीक्षक और कोतवाल को निलंबित करने की मांग को लेकर सोमवार को बंद का ऐलान किया था।
हंगामे की आशंका पर पुलिस ने शहर में सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी थी। इसी दौरान कुछ छात्रों ने प्रदर्शन करते हुए कृषि विभाग के सामने खड़ी किसान मेला गाड़ी को फूंक दिया। इसके बाद हंगामा कर रहे छात्रों ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के बाहर खड़ी जीप में भी आग लगा दी। हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने छात्रों को नियंत्रित करने के लिए जमकर लाठियां भांजीं।
जिले के पुलिस अधीक्षक राजू बाबू सिंह ने बताया कि बवाल की वजह से शहर में तनाव का माहौल है। कई इलाकों के बाजार बंद रहे। बंद के दौरान जुलूस निकाल रहे कुछ छात्रों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। जिलाधिकारी खुद मामले पर नजर बनाए हुए हैं। शांति व्यवस्था को देखते हुए इलाके में अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दिया गया है।