Monday , 29 April 2024

Home » भारत » उप्र : सदमे से किसान की मौत

उप्र : सदमे से किसान की मौत

क्षेत्र के मनकी खुर्द गांव निवासी रामफल कबीर (55) पुत्र कमतइयां दो सगे भाई थे तथा पिता की चार बीघा कृषि भूमि आपस में बंटवारा के बाद दो-दो बीघा जमीन ले ली थी। परिवार के लोगों ने बताया कि दो बीघा खेत में खरीफ की फसल बोई थी। उसी को देखने सुबह खेतों की तरफ गए थे। फसल खराब होने के कारण उसको सदमा लगा तथा उसकी हालत बिगड़ने लगी।

घर पर आकर उसने सीने में दर्द होने की बात बताई। परिजन उसको लेकर इलाज के लिए कुरारा आ रहे थे, तभी रास्ते में किसान की मौत हो गई। किसान रामफल खेती से ही अपने परिवार का भरण पोषण करता था। अचानक हुई इस दर्दनाक घटना से किसान का परिवार बेहाल है तथा गांव में शोक का माहौल है।

उप्र : सदमे से किसान की मौत Reviewed by on . क्षेत्र के मनकी खुर्द गांव निवासी रामफल कबीर (55) पुत्र कमतइयां दो सगे भाई थे तथा पिता की चार बीघा कृषि भूमि आपस में बंटवारा के बाद दो-दो बीघा जमीन ले ली थी। पर क्षेत्र के मनकी खुर्द गांव निवासी रामफल कबीर (55) पुत्र कमतइयां दो सगे भाई थे तथा पिता की चार बीघा कृषि भूमि आपस में बंटवारा के बाद दो-दो बीघा जमीन ले ली थी। पर Rating:
scroll to top