Thursday , 2 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » उप्र : स्कूल रसोइयों ने मांगा 10 हजार रुपये मानदेय

उप्र : स्कूल रसोइयों ने मांगा 10 हजार रुपये मानदेय

संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज कटारिया ने रसोइयों का हर साल चयन का प्रावधान खत्म करने की मांग उठाई। साथ ही साल में दो बार यूनिफार्म देने की बात कही। उन्होंने रसोइयों के बच्चों को संबंधित विद्यालयों में पढ़ने की अनिवार्यता खत्म करने पर जोर भी दिया।

प्रदेश अध्यक्ष काजल कटारिया ने कहा कि रसोइयों की स्थिति बंधुआ मजदूरों से भी बदतर हो गई है। इनके काम की कोई सुरक्षा भी नहीं है। उन्होंने एमडीएम योजना में ठेकेदारी खत्म करने और मानदेय का भुगतान सीधे रसोइया के खाते में भेजने की मांग की।

उन्होंने कहा कि जल्द की सभी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो वे जोरदार आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगी।

उप्र : स्कूल रसोइयों ने मांगा 10 हजार रुपये मानदेय Reviewed by on . संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज कटारिया ने रसोइयों का हर साल चयन का प्रावधान खत्म करने की मांग उठाई। साथ ही साल में दो बार यूनिफार्म देने की बात कही। उन्होंने रस संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज कटारिया ने रसोइयों का हर साल चयन का प्रावधान खत्म करने की मांग उठाई। साथ ही साल में दो बार यूनिफार्म देने की बात कही। उन्होंने रस Rating:
scroll to top