Sunday , 2 June 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » मनोरंजन » एआईएफडब्लू के मंच पर 11 नए चेहरे बिखेरेंगे जलवे

एआईएफडब्लू के मंच पर 11 नए चेहरे बिखेरेंगे जलवे

नई दिल्ली, 11 सितम्बर (आईएएनएस)। अमेजन इंडिया फैशन वीक (एआईएफडब्लू) 2016 के आगामी संस्करण में 11 नए चेहरे रैंप पर चलकर अपना सपना साकार करेंगे।

फैशन डिजाइन परिषद (एफडीसीआई) ने एआईएफडब्लू स्प्रिंग-समर 2016 के लिए देश भर में महिला मॉडलों के चयन के लिए अभियान चलाया। इसके बाद गुरुवार शाम यहां ऑडिशन में 11 मॉडलों को चुना गया। सभी 11 मॉडल 7 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक होने वाले स्प्रिंग-समर शो में अपने जलवे बिखेरेंगे।

बयान में कहा गया, “शो के जज अनुभवी डिजाइनर आशीष सोनी, रोहित गांधी, पारस बैरोलिया, अमित अग्रवाल, कोरियोग्राफर अपर्णा बहल और विद्युन सिंह थे।”

मॉडलों का मूल्यांकन शिष्टता, आत्मविश्वास, रवैया, सुंदरता और व्यक्तित्व मूल्यांकन किया गया।

एफडीसीआई अध्यक्ष सुनील सेठी ने कहा कि फैशन डिजाइन परिषद (एफडीसीआई) ने कड़े मानदंडों को अपनाते हुए 11 मॉडलों का चयन किया है, जो स्प्रिंग-समर शो में मंच पर अपने जलवे बिखेरने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि इससे हमारा ऑनलाइन अभियान गेट नोट्स्डि पूरी तरह सफल साबित हुआ।

एआईएफडब्लू के मंच पर 11 नए चेहरे बिखेरेंगे जलवे Reviewed by on . नई दिल्ली, 11 सितम्बर (आईएएनएस)। अमेजन इंडिया फैशन वीक (एआईएफडब्लू) 2016 के आगामी संस्करण में 11 नए चेहरे रैंप पर चलकर अपना सपना साकार करेंगे।फैशन डिजाइन परिषद नई दिल्ली, 11 सितम्बर (आईएएनएस)। अमेजन इंडिया फैशन वीक (एआईएफडब्लू) 2016 के आगामी संस्करण में 11 नए चेहरे रैंप पर चलकर अपना सपना साकार करेंगे।फैशन डिजाइन परिषद Rating:
scroll to top