Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » एआईएसएटीएस का आईजीआई ग्राउंड सपोर्ट उपकरण में निवेश

एआईएसएटीएस का आईजीआई ग्राउंड सपोर्ट उपकरण में निवेश

नई दिल्ली, 23 अप्रैल (आईएएनएस)। एयर इंडिया एसएटीएस एयरपोर्ट सर्विसेज (एआईएसएटीएस) ने गुरुवार को कहा कि उसने दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (आईजीआई) हवाईअड्डे के नए ग्राउंड सपोर्ट उपकरण (जीएसई) में 57 करोड़ रुपये का और निवेश किया है।

कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा, “यह निवेश गत एक वर्श में एआईएसएटीएस द्वारा जीएसई में निवेश किए गए 85 करोड़ डॉलर का एक हिस्सा है।”

एआईएसएटीएस एक संयुक्त उपक्रम कंपनी है, जिसमें सरकारी कंपनी एयर इंयिा और एसएटीएस लिमिटेड की बराबर साझेदारी है।

बयान में कहा गया है, “जीएसई की तैनाती से सेवा का स्तर तो बेहतर होगा ही, साथ ही स्थानीय हवाईअड्डा नियमों के साथ अनुपालन और संचालन क्षमता भी बेहतर होगी।”

एआईएसएटीएस ने कहा कि अभी वह आईजीआई हवाईअड्डे पर आधी दैनिक सूचीबद्ध उड़ानों को सेवा दे रही है।

कंपनी ने कहा कि उसने हवाईअड्डे पर मोटरयुक्त और गैर मोटरयुक्त दोनों ही तरह की एक पूरी श्रेणी तैनात की है।

एआईएसएटीएस का आईजीआई ग्राउंड सपोर्ट उपकरण में निवेश Reviewed by on . नई दिल्ली, 23 अप्रैल (आईएएनएस)। एयर इंडिया एसएटीएस एयरपोर्ट सर्विसेज (एआईएसएटीएस) ने गुरुवार को कहा कि उसने दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (आईजीआई) हवाईअ नई दिल्ली, 23 अप्रैल (आईएएनएस)। एयर इंडिया एसएटीएस एयरपोर्ट सर्विसेज (एआईएसएटीएस) ने गुरुवार को कहा कि उसने दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (आईजीआई) हवाईअ Rating:
scroll to top