अबु धाबी, 29 जनवरी (आईएएनएस)। एतिहाद एयरवेज को पिछले हफ्ते लंदन में दो प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार हासिल हुए।
बाजार की अंदरुनी जानकारी रखने वाली प्रतिष्ठित संगठन इंटरनेशनल फाइनेंसिंग रिव्यू (आईएफआर) ने एतिहाज एयरवेज को ईमर्जिग यूरोप मिडल ईस्ट एंड अफ्रीका बांड ऑफ द ईयर का अवार्ड दिया।
यह पुरस्कार उसे एतिहाद एयरवेज पार्टनर बनाकर 5 सालों में 70 करोड़ डॉलर का निवेश प्राप्त करने के लिए दिया गया। यह एयरलाइंस उद्योग में अपनी तरह का पहला समझौता है।
इस समझौते से सलाहकार गोल्डमैन सैक्स बाजार से एतिहाद एयरवेज के लिए इक्विटी जुटाने में सफल हुई। एतिहाद एयरवेज पार्टनर के तहत पांच कंपनियां है- एयर बर्लिन, एयर साइबेरिया, एयर सेसेल्स, अलीतालिया और जेट एयरवेज।
वहीं, लंदन में ही एतिहाद एयरवेज को एक और प्रतिष्ठित पुरस्कार मिला। यह पुरस्कार उसे प्रमुख फाइनेंसियल पब्लिकेशन ट्रेजरी मैनेजमेंट इंटरनेशनल (टीएमआई) की तरफ से मिला। उसे आधुनिक तकनीक के प्रयोग से भुगतान प्रणाली से लेकर परिचालन व सेवा में अद्यतन के लिए यह पुरस्कार दिया गया।
टीएमआई 2015 कॉरपोरेट रिकागनिजिशन अवार्ड इनोवेशन और एक्सीलेंस के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली कंपनियों को दिया जाता है। विजेता का चयन तीसरे पक्ष के लोग करते हैं, जो वैश्विक वित्तीय दुनिया के जानेमाने नाम होते हैं।
एतिहाद एयरवेज के अध्यक्ष व मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेम्स होगान का कहना है कि इन दोनों पुरस्कारों से यह पता चलता है कि जेट एयरवेज सर्वोत्कृष्ट बनना चाहती है और वह व्यापार को विविध क्षेत्रों में अपने अनूठे व्यापार मॉडल के साथ आगे बढ़ाती रहेगी।
उन्होंने आगे कहा कि इन समझौतों का श्रेय जेट एयरवेज के मुख्य वित्तीय अधिकारी जेम्स रिगने और उनके दल को जाता है।