Friday , 3 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » एशिया-प्रशांत विकास न हो बाधित : शी

एशिया-प्रशांत विकास न हो बाधित : शी

मनीला, 18 नवंबर (आईएएनएस)। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिग ने यहां बुधवार को कहा कि एशिया-प्रशांत अर्थव्यस्थाओं को क्षेत्र के विकास में किसी प्रकार की बाधा को आड़े नहीं आने देना चाहिए।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (अपेक) सीईओ सम्मेलन को संबोधित करते हुए शी ने विकास के लिए अनुकूल शांतिपूर्ण वातावारण बढ़ाने पर जोर दिया।

शी ने कहा कि एशिया-प्रशांत देशों को एक-दूसरे के विकास के तरीकों का सम्मान करना चाहिए और बातचीत तथा आपसी विमर्श के जरिये से मतभेदों को दूर करना चाहिए।

शी ने भरोसा जताया कि विशाल प्रशांत सागर एशिया-प्रशांत क्षेत्र के लोगों के बीच सहयोग का मार्ग बनेगा।

एशिया-प्रशांत विकास न हो बाधित : शी Reviewed by on . मनीला, 18 नवंबर (आईएएनएस)। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिग ने यहां बुधवार को कहा कि एशिया-प्रशांत अर्थव्यस्थाओं को क्षेत्र के विकास में किसी प्रकार की बाधा को आड़े मनीला, 18 नवंबर (आईएएनएस)। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिग ने यहां बुधवार को कहा कि एशिया-प्रशांत अर्थव्यस्थाओं को क्षेत्र के विकास में किसी प्रकार की बाधा को आड़े Rating:
scroll to top