Monday , 13 May 2024

Home » खेल » एशेज से बड़ी है भारत-पाकिस्तान प्रतिद्वंद्विता : अश्विन (लीड-1)

एशेज से बड़ी है भारत-पाकिस्तान प्रतिद्वंद्विता : अश्विन (लीड-1)

कोलकाता, 18 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने शुक्रवार को भारत तथा पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों के बीच सालों से मैदान में जारी प्रतिद्वंद्विता को एशेज से बड़ा करार दिया है।

अश्विन ने कहा कि उनकी टीम अपनी विपक्षी टीम के बारे में सोचने से अधिक टी-20 विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करने पर ध्यान लगा रही है।

ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शनिवार को पाकिस्तान के साथ होने वाले विश्व कप के अपने दूसरे ग्रुप मैच की पूर्व संध्या पर अश्विन ने कहा, “यह प्रतिद्वंद्विता बहुत बड़ी है। यह कितना विशाल है, यह कहना बहुत मुश्किल है। यह सम्भवत: एशेज से बड़ी है। यह सीमा पर जारी तनाव से भी अधिक है।”

अश्विन ने कहा कि मैदान पर होने वाले मुकाबले के अलावा दोनो टीमों के बीच होने वाले मैच से पहले मैदान के बाहर काफी कुछ चल रहा होता है।

बकौल अश्विन, “सेंटर स्टेज पर होने वाले मुकाबले के इतर यहां अलग ही मैच चल रहा होता है। जहां तक लोगों की बात है तो वे इस मैच में अपनी भावना झोंक देते हैं। एक खिलाड़ी के तौर पर हम भावनाओं को दूर रखने का प्रयास करते हैं।”

अश्विन ने कहा कि चिर-प्रतिद्वंद्वी का सामना करने को लेकर भारतीय टीम किसी प्रकार के दबाव में नहीं है। बकौल अश्विन, “हम दबाव नहीं देख रहे हैं। हमने पाकिस्तान के साथ कई बार खेला है। हमारे लिए हर मैच में दबाव होता है। हम इसके आदी हो चुके हैं। हम इसे झेलना जानते हैं, लिहाजा यह हमारे लिए दबाव की बात नहीं। हमने खुद को जिस स्थिति में रखा है, उसे देखते हुए हमें हर हाल में मैच जीतना है। हम विपक्षी टीम के बारे में अधिक नहीं सोचना चाहते।”

अश्विन ने यह भी कहा कि शनिवार को होने वाले मुकाबले में स्पिनरों को ज्यादा फायदा नहीं होगा, लेकिन उन्हें जीतने के लिए अपनी क्षमता के मुताबिक खेलना होगा।

नागपुर में 15 मार्च को हुए मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 47 रनों से हराया था।

अश्विन ने कहा, “अगर हमें पता होता कि हम सब 70 पर आउट हो जाएंगे, तो हम कम से कम स्कोर में रोकने की कोशिश करते, लेकिन दुर्भाग्यवश ऐसा नहीं हुआ। इसका श्रेय न्यूजीलैंड की गेंदबाजी को भी जाता है।”

अश्विन ने कहा कि शनिवार को होने वाले मुकाबले मे ऐसा नहीं होगा। अपनी जीत के बाद पाकिस्तान भी सक्षम हो गया है और हमें जीतने के लिए पूरी क्षमता के साथ खेलने की जरूरत है।

भारत के 29 वर्षीय क्रिकेट खिलाड़ी का मानना है कि भारत को ईडन गार्डन्स स्टेडियम में होने वाले मुकाबले में जीत हासिल करने के लिए जोर पकड़ना होगा, जो हम नागपुर में नहीं कर पाए थे, वो हमें ईडन से करना होगा।

भारत इस विश्व कप में अपना पहला ग्रुप मैच हार गया है। उसे नागपुर में न्यूजीलैंड के हाथों करारी हार मिली थी। भारत को शनिवार के बाद 23 मार्च को बेंगलुरू में बांग्लादेश और फिर 27 मार्च को मोहाली में आस्ट्रेलिया का सामना करना है।

एशेज से बड़ी है भारत-पाकिस्तान प्रतिद्वंद्विता : अश्विन (लीड-1) Reviewed by on . कोलकाता, 18 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने शुक्रवार को भारत तथा पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों के बीच सालों से मैदान में जारी प्रतिद्व कोलकाता, 18 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने शुक्रवार को भारत तथा पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों के बीच सालों से मैदान में जारी प्रतिद्व Rating:
scroll to top