नई दिल्ली, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। केंद्रीय आयुष राज्यमंत्री श्रीपद येसो नाइक ने मंगलवार को एक ट्रेडमार्कयुक्त आयुर्वेदिक दवा ‘जीवन के लिए अमृत’ को लांच किया, जो अनुसूचित जाति के लिए उद्यम पूंजी कोष योजना (एससी) के एक लाभार्थी द्वारा निर्मित है।
कार्यक्रम में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग राज्य मंत्री गिरिराज सिंह ने भी भाग लिया।
2014 में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने अनुसूचित जाति (एससी) उद्यमियों के लिए वेंचर कैपिटल फंड योजना का शुभारंभ किया था और इस दवाई के निर्माता माल्लुर फ्लोरा एंड हॉस्पिटिलिटी लि. इस योजना के लाभार्थी हैं। अब तक इस योजना का 50 से ज्यादा एससी उद्यमियों ने लाभ उठाया है।
यह योजना अनुसूचित जाति उद्यमियों को रियायती वित्त प्रदान करता है।
दलित इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (डिक्की) के अनुसार, देश में 1,000 दलित उद्यमी है जो जिनका कुल कारोबार 60,000 करोड़ रुपये से अधिक है। इनमें से 50 ऐसी कंपनियां हैं जिनका कारोबार 10 करोड़ रुपये से ज्यादा है।