Monday , 13 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » ऑस्ट्रेलिया में जीका वारयस के 2 नए मामले

ऑस्ट्रेलिया में जीका वारयस के 2 नए मामले

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा मंगलवार को वैश्विक स्तर पर आपातकाल की घोषणा के बाद एशिया पैसेफिक में जीका वायरस को लेकर हाईअलर्ट है। वर्तमान में अमेरिका में इस वायरस ने महामारी का रूप ले लिया है।

ब्राजील में जीका वायरस से पीड़ित हजारों बच्चों का जन्म हुआ है।

न्यू साउथ वेल्स के स्वास्थ्य विभाग में संक्रामक रोगों के निदेशक डा. विक्की शेपर्ड ने मंगलवार देर शाम एक बयान में इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि पिछले शुक्रवार को दो मरीजों में जीका वायरस के लक्षण पाए गए थे। उन्होंने कहा कि उनमें इसके लक्षण कम थे और वह अब ठीक हैं।

शेपर्ड ने कहा कि आस्ट्रेलिया में जीका वायरस का पाया जाना नई बात नहीं है। एनएसडब्ल्यू में 2014 से ऐसे चार मामले सामने आए थे।

ऑस्ट्रेलिया में जीका वारयस के 2 नए मामले Reviewed by on . विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा मंगलवार को वैश्विक स्तर पर आपातकाल की घोषणा के बाद एशिया पैसेफिक में जीका वायरस को लेकर हाईअलर्ट है। वर्तमान में अमेरि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा मंगलवार को वैश्विक स्तर पर आपातकाल की घोषणा के बाद एशिया पैसेफिक में जीका वायरस को लेकर हाईअलर्ट है। वर्तमान में अमेरि Rating:
scroll to top