Wednesday , 15 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » ओडिशा में बस किराया घटा

ओडिशा में बस किराया घटा

भुवनेश्वर, 2 जुलाई (आईएएनएस)। डीजल मूल्य में मामूली कटौती के बाद ओडिशा सरकार ने गुरुवार को स्वत:स्फूर्त किराया संशोधन प्रणाली के तहत बस किराया 1-2 पैसे घटा दिया।

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, सामान्य और एक्सप्रेस बसों का किराया एक पैसा और डीलक्स तथा एसी डीलक्स बसों का किराया दो पैसे घटाया गया है।

उल्लेखनीय है कि तेल विपणन कंपनियों ने 30 जून को पेट्रोल प्रति लीटर 31 पैसे और डीजल प्रति लीटर 71 पैसे सस्ता कर दिया है।

ओडिशा में बस किराया घटा Reviewed by on . भुवनेश्वर, 2 जुलाई (आईएएनएस)। डीजल मूल्य में मामूली कटौती के बाद ओडिशा सरकार ने गुरुवार को स्वत:स्फूर्त किराया संशोधन प्रणाली के तहत बस किराया 1-2 पैसे घटा दिया भुवनेश्वर, 2 जुलाई (आईएएनएस)। डीजल मूल्य में मामूली कटौती के बाद ओडिशा सरकार ने गुरुवार को स्वत:स्फूर्त किराया संशोधन प्रणाली के तहत बस किराया 1-2 पैसे घटा दिया Rating:
scroll to top