Friday , 3 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » मनोरंजन » ओबामा ने व्हाइट हाउस में रखी ‘सेल्मा’ की स्क्रीनिंग

ओबामा ने व्हाइट हाउस में रखी ‘सेल्मा’ की स्क्रीनिंग

लॉस एंजेलिस, 17 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ऐतिहासिक फिल्म ‘सेल्मा’ की स्क्रिीनिंग व्हाइट हाउस में रखी, जिसमें कई जानी मानी हस्तियां शामिल हुईं।

वेबसाइट ‘ईऑनलाइन डॉट कॉम’ के अनुसार, व्हाइट हाउस में शुक्रवार रात आयोजित फिल्म स्क्रीनिंग में ‘टॉक शो क्वीन’ कहलाने वाली ओपरा विनफ्रे, हिप-हॉप कलाकार कॉमन, निर्देशक एवा डुवर्नी, अभिनेता डेविड ओएलोवो, कारमेन एजोगो और टिम रॉथ ने हिस्सा लिया।

विनफ्रे फिल्म की सह-निर्माता हैं और उन्होंने खुद इसमें मानवाधिकार कार्यकर्ता एनी ली कूपर की भूमिका भी निभाई है।

कॉमन ने गायक जॉन लीजेंड के साथ मिलकर फिल्म का गीत ‘ग्लोरी’ तैयार किया है, जिसे गोल्डन ग्लोब पुरस्कार भी मिला है, क्रिटिक च्वाइस अवॉर्ड मिला है और यह गीत ऑस्कर में भी नामित हो चुका है।

बेस्ट पिक्च र एकेडमी अवॉर्ड के लिए नामांकित की गई फिल्म 25 दिसंबर, 2014 को प्रदर्शित हुई थी।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

ओबामा ने व्हाइट हाउस में रखी ‘सेल्मा’ की स्क्रीनिंग Reviewed by on . लॉस एंजेलिस, 17 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ऐतिहासिक फिल्म 'सेल्मा' की स्क्रिीनिंग व्हाइट हाउस में रखी, जिसमें कई जानी मानी हस्तियां शा लॉस एंजेलिस, 17 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ऐतिहासिक फिल्म 'सेल्मा' की स्क्रिीनिंग व्हाइट हाउस में रखी, जिसमें कई जानी मानी हस्तियां शा Rating:
scroll to top