पणजी, 7 अप्रैल (आईएएनएस)। ओमान एयर के प्रमुख पॉल ग्रेगोरोविच ने कहा कि अन्य खाड़ी देशों के मुकाबले भारत में ओमान को मिली सीटें कम हैं और कंपनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस असंतुलन को ठीक करने की उम्मीद करती है।
मस्कट-गोवा मार्ग पर सप्ताह में चार उड़ान सेवाओं की औपचारिक लांचिंग कार्यक्रम से अलग ग्रेगोरोविच ने संवाददाताओं से यह भी कहा कि ईरान से पाबंदी हटने से ओमान एयर को ईरान को ओमान होते हुए पश्चिमी देशों से जोड़ने का अवसर मिलेगा।
उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी की आगामी ओमान यात्रा के मद्देनजर हम उम्मीद कर रहे हैं कि वह ओमान के लिए उपहार के तौर पर भारत में विमान उतारने का अतिरिक्त अधिकार (लैंडिंग राइट) भी अपने साथ लेकर आएंगे।”
उन्होंने कहा कि भारत में सीट आवंटन को लेकर शारजाह, अबु धाबी, दुबई और सऊदी अरब जैसे अन्य अमीरात देशों की तुलना में ओमान के साथ पक्षपात हो रहा है।
उन्होंने कहा कि गोवा दक्षिण एशिया में कंपनी का 11वां गंतव्य है और 2020 तक उसके वैश्विक गंतव्यों की संख्या 75 हो जाएगी।
उनके मुताबिक कंपनी के पास 70 विमान हैं और चीन उसका 49वां गंतव्य बनने जा रहा है।