Friday , 17 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » कनाडा में गरीबी से बाहर निकलना कठिन नहीं

कनाडा में गरीबी से बाहर निकलना कठिन नहीं

सरकारी नीति पर काम करने वाले थिंक टैंक के इस अध्ययन में पाया गया है कि आंकड़े के मुताबिक, 2005 और 2010 के बीच कनाडा में हर साल सिर्फ 1.5 फीसदी लोग ही निम्न आय वर्ग में फंसे रहते हैं।

‘कनाडा में गरीबी की स्थिति पर एक नजर’ शीर्षक वाले इस अध्ययन की रपट में कहा गया है कि 1993 और 1998 के बीच निम्न आय वर्ग में कनाडा के 3.6 फीसदी लोग फंसे थे।

फ्रेजर इंस्टीट्यूट के वित्तीय अध्ययन निदेशक और अध्ययन दल के एक सदस्य चार्ल्स लम्माम ने एक बयान में कहा, “यह सोच कि कनाडा में बड़ी संख्या में लोग गरीबी में फंसे हैं, इस अध्ययन में सही नहीं पाई गई।”

लम्माम ने कहा कि इन लोगों के गरीबी में फंसने का एक कारण रोजगार का छूटना हो सकता है।

कनाडा में गरीबी से बाहर निकलना कठिन नहीं Reviewed by on . सरकारी नीति पर काम करने वाले थिंक टैंक के इस अध्ययन में पाया गया है कि आंकड़े के मुताबिक, 2005 और 2010 के बीच कनाडा में हर साल सिर्फ 1.5 फीसदी लोग ही निम्न आय व सरकारी नीति पर काम करने वाले थिंक टैंक के इस अध्ययन में पाया गया है कि आंकड़े के मुताबिक, 2005 और 2010 के बीच कनाडा में हर साल सिर्फ 1.5 फीसदी लोग ही निम्न आय व Rating:
scroll to top