Friday , 3 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » मनोरंजन » ऐश्वर्या ने ओलांद से की कई मुद्दों पर चर्चा

ऐश्वर्या ने ओलांद से की कई मुद्दों पर चर्चा

नई दिल्ली, 26 जनवरी (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री और पूर्व ‘विश्व सुंदरी’ ऐश्वर्या राय बच्चन मंगलवार को फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के साथ दोपहर के खास भोज में शरीक हुईं और उनका यह अनुभव काफी अच्छा रहा।

लाल रंग की डिजाइनर बनारसी सिल्क की साड़ी में ऐश्वर्या बेहद आकर्षक दिख रही थीं।

भोज में शामिल एक मेहमान ने आईएएनएस को बताया कि ओलांद ने ऐश्वर्या को अपने साथ मेज पर शरीक होने का निमंत्रण दिया और उनके बीच फिल्मों से लेकर कान्स फिल्म समारोह में उनके अनुभव जैसे कई विषयों पर चर्चा हुई।

सूत्र के मुताबिक, “फ्रांसिसी राष्ट्रपति बेहद गर्मजोशी से मिले।”

ओलांद के सम्मान में दोपहर का यह खास भोज भारत में फ्रांस के राजदूत फ्रांस्वा रिचियर ने आयोजित किया था।

रिचियर ने इस विशेष भोज के लिए ऐश्वर्या को भी आमंत्रित किया था।

अपनी नई फिल्म ‘सरबजीत’ की शूटिंग में व्यस्त होने के बावजूद ऐश्वर्या ने इस भोज में शामिल होने के लिए समय निकाला।

ओलांद गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने के बाद भोज में शामिल हुए।

सूत्र के मुताबिक, भोज में ऐश्वर्या के अलावा फ्रांसीसी सरकार के सर्वोच्च नागरिक सम्मानों में से एक ‘शेवेलियर डेस आर्ट्स एट डेस लेटरेस अवॉर्ड’ से सम्मानित डिजाइनर रितु बेरी और डिजाइनर मनीष अरोड़ा भी मौजूद थे, जिनका पेरिस से खास रिश्ता रहा है।

भोज में कई राजनेता और उद्यमी भी मौजूद थे।

ऐश्वर्या ने इस खास मौके पर डिजाइनर जोड़ी स्वाति और सुनैना द्वारा तैयार बनारसी साड़ी पहनी थी।

डिजाइनरों के नजदीकी सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि साड़ी को करघे पर प्राकृतिक रेशों से बुना गया था और धागों को पर्यावरण के अनुकूल रंगों में रंगा गया था।

ऐश्वर्या ने पेरिस में अपनी अंतर्राष्ट्रीय फिल्म ‘पिंक पैंथर 2’ की शूटिंग की थी।

ऐश्वर्या ने ओलांद से की कई मुद्दों पर चर्चा Reviewed by on . नई दिल्ली, 26 जनवरी (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री और पूर्व 'विश्व सुंदरी' ऐश्वर्या राय बच्चन मंगलवार को फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के साथ दोपहर के खास नई दिल्ली, 26 जनवरी (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री और पूर्व 'विश्व सुंदरी' ऐश्वर्या राय बच्चन मंगलवार को फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के साथ दोपहर के खास Rating:
scroll to top